Patna Crime News: एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी 15 साल की छात्रा का किया अपहरण, कार में घुमता रहा, अश्लील वीडियो भी बनाए
Patna Crime News: पटना की 15 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा, जिसका 4 अक्टूबर को अपहरण हुआ था. सात दिन बाद उसे बेऊर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गर्दनीबाग से छात्रा को एक कार से बचाया गया, जिसमें अपहरणकर्ता मुकेश कुमार जो एकतरफा प्यार में पागल था.

Patna Crime News: राजधानी पटना से अपहरण की गई 15 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा को सात दिन बाद पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई बेऊर थाना पुलिस ने की, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग इलाके से छात्रा को एक कार से बरामद किया. इसी कार में अपहरणकर्ता मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार भी मौजूद था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार छात्रा का अपहरण 4 अक्टूबर की शाम हुआ था, जब वह घर से कुछ सामान लेने निकली थी. आरोपी मुकेश कुमार विशुनपुर पकड़ी (बेऊर) का निवासी है और छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था. शादी के लिए उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के परिजनों के अनुसार 4 अक्टूबर की शाम वह कुछ सामान लेने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में आरोपी मुकेश कुमार अपनी कार से पहुंचा और जबरन छात्रा को अगवा कर लिया. इसके बाद वह उसे हाजीपुर समेत कई अन्य जगह पर ले गया और छात्रा को कार में ही घुमाता रहा.
धमकियों का सिलसिला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. यही नहीं उसने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और परिवार को धमकी देने लगा कि जैसा कहा जाए वैसा करो, नहीं तो वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे.
FIR और पुलिस जांच
घटना के बाद पीड़िता की मां ने बेऊर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई. इसी दौरान शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग स्थित बीडी कॉलेज के पास से कार में जा रहे आरोपी को पकड़ लिया गया.
कार से बरामद हुआ हथियार
पुलिस की तलाशी में आरोपी की कार से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. मोबाइल फोन से छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो क्लिप भी मिले हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी मुकेश कुमार पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. इस बार उसके खिलाफ अपहरण, उत्पीड़न, अवैध हथियार रखने और साइबर क्राइम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है. पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि आरोपित के पास से एक कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. सभी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.


