score Card

छात्रा की आत्महत्या के बाद Sharda University में विरोध प्रदर्शन, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय बीडीएस छात्रा ने 18 जुलाई को हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि शिक्षकों द्वारा लगाए गए फर्जी हस्ताक्षर के आरोप और कक्षा में अपमान के कारण वह मानसिक तनाव में थी। छात्रा की मां ने न्याय की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में 20 वर्षीय बीडीएस छात्रा ने 18 जुलाई को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

परिवार ने की न्याय की मांग

छात्रा के परिवार ने मामले को गंभीरता से लिया है और न्याय की मांग की है. उन्होंने पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन से सहयोग की उम्मीद जताई है. शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया है. प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

परिसर में बनी शांति और व्यवस्था

घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में शांति और व्यवस्था बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी छात्र सुरक्षित और आरामदायक माहौल में पढ़ाई कर सकें. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि घटनाक्रम की सही जानकारी सामने आ सके. जांच के बाद आवश्यक कदम लिए जाएंगे.

छात्रा के भाई खोला पूरा राज

मृत छात्रा के भाई ने एक मीडिया चैनल से कहा कि यह घटना लगभग एक सप्ताह पहले तब शुरू हुई जब एक प्रोफेसर ने उनकी बहन पर असाइनमेंट और लैब वर्क में हस्ताक्षर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. उसने बताया, “हमारे पिता सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस गए और प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष से बात की. गुरुवार सुबह पिता ने मेरी बहन से भी बात की. इसके बाद हमारी बहन से कोई संपर्क नहीं हुआ. बाद में उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि उसे कक्षा में अपमानित किया गया. शिक्षकों ने कहा कि वह फर्जीवाड़े में माहिर है और उसे फेल करने की धमकी दी.”

मानसिक दबाव ने उठाया यह कदम

भाई के अनुसार, लगातार चल रहे मानसिक दबाव के कारण उनकी बहन ने यह अंतिम कदम उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि जब परिवार ने न्याय के लिए आवाज उठाई तो पुलिस ने परिवार पर लाठीचार्ज भी किया.

मां ने यूनिवर्सिटी परिसर में किया अनशन 

मृत छात्रा की मां, सुनीता, ने गुरुवार रात से यूनिवर्सिटी के कैंपस में बैठकर न्याय की मांग की. उन्होंने कहा,
“मैं मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को बुलाना चाहती हूं. मैं रात 9 बजे से यहीं बैठी हूं और तब तक नहीं उठूंगी जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलता. चाहे जो हो जाए, मैं यहां से नहीं जाऊंगी.”

मां ने पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया

सुनीता ने यह भी कहा कि पुलिस ने दुखी परिवार और छात्रों पर बल प्रयोग किया. उन्होंने बताया, “सभी बीडीएस छात्र अब डर गए हैं और घर जाना चाहते हैं.”

परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. ग्रेटर नोएडा के ADCP सुदीर कुमार ने कहा, “FIR में पांच लोगों के नाम हैं, जिनमें से दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करें.”

कैंपस में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

आत्महत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे. परिवार ने संस्थागत उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जवाबदेही की मांग की. पुलिस ने परिवार और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बैठक करवाई. ADCP कुमार ने कहा, “स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे जांच जारी है.”

calender
19 July 2025, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag