score Card

PSEB 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम 2025: जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

PSEB 2025 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तिथियां, डाउनलोड करने के चरण और आधिकारिक अपडेट देखें. पंजाब बोर्ड के स्कोरकार्ड और महत्वपूर्ण छात्र जानकारी के लिए pseb.ac.in पर जाएं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

PSEB Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. बोर्ड अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में जो छात्र अपने अंकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बोर्ड की परंपरा को देखते हुए अनुमान है कि सबसे पहले कक्षा 12 का परिणाम जारी किया जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद कक्षा 10 का परिणाम घोषित होगा. हालांकि, परिणाम की सटीक तिथि की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट और विश्वसनीय समाचार माध्यमों के जरिए दी जाएगी.

कब और कहां देखें परिणाम:

PSEB के परिणाम ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाएंगे. छात्रों को रोल नंबर, जन्मतिथि या अन्य लॉगिन विवरण पहले से तैयार रखने की सलाह दी जाती है, ताकि परिणाम जारी होते ही बिना किसी बाधा के उन्हें स्कोरकार्ड मिल सके. वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक से बचने के लिए समय-समय पर साइट को चेक करते रहना लाभकारी होगा.

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड:

जब बोर्ड परिणाम जारी करेगा, तब छात्र नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं: सबसे पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर दिए गए "Class 10 Result 2025" या "Class 12 Result 2025" लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरें. विवरण सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

calender
28 April 2025, 02:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag