score Card

Tinder पर मिला हिंट, अमृतपाल सिंह के लिंक की जांच में जुटी पंजाब पुलिस

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने Tinder पर मौजूद एक संदिग्ध प्रोफाइल की जांच शुरू की है. इसे खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ा माना जा रहा है. यह जांच सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या से जुड़े मामले में की जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी विचारधारा से जुड़े उपदेशक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़े एक संभावित Tinder प्रोफाइल की जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या के मामले में की जा रही है, जो पिछले साल 9 अक्टूबर को गांव के गुरुद्वारे से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गुरप्रीत सिंह हरी नौ वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े थे, जिसकी अगुवाई अमृतपाल सिंह कर रहे थे. इस हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को एक Tinder अकाउंट मिला, जो अमृत संधू नाम से बना हुआ है और शक है कि इसका संबंध अमृतपाल सिंह से हो सकता है. पंजाब पुलिस ने डेटिंग ऐप Tinder को इस प्रोफाइल से जुड़ी पूरी जानकारी देने के लिए आधिकारिक पत्र लिखा है.

हत्या की साजिश में अमृतपाल सिंह का नाम

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अक्टूबर में दावा किया था कि गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या अमृतपाल सिंह के कहने पर कराई गई थी. अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत जेल में बंद है. पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में अर्श डल्ला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्हें हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

Tinder प्रोफाइल अमृत संधू पर शक

PTI को प्राप्त 26 मई की एक आधिकारिक चिट्ठी के अनुसार, पुलिस ने Tinder को पत्र भेजकर अमृत संधू नाम से बनाए गए अकाउंट की डिटेल्स मांगी हैं. पुलिस ने लिखा, "जांच के दौरान Tinder पर अमृत संधू नाम  की प्रोफाइल (जिसका स्क्रीनशॉट संलग्न है) मिला है, जो इस FIR के आरोपी अमृतपाल सिंह से जुड़ा हो सकता है."

Tinder से मांगी गई पूरी जानकारी

पंजाब पुलिस ने Tinder से जो जानकारियां मांगी हैं, उनमें शामिल हैं:

  • सब्सक्राइबर का पूरा विवरण

  • नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर

  • लोकेशन से जुड़ी जानकारी और IP लॉग्स (1 जनवरी 2019 से)

  • जुड़े हुए ईमेल आईडी और फोन नंबर

  • अपलोड किए गए फोटो व मीडिया फाइल्स

  • फ्रेंड्स/कॉंटैक्ट लिस्ट और म्युचुअल मैचेस

  • चैट हिस्ट्री और संदेश

  • और कोई अन्य जानकारी जो जांच में सहायक हो सकती है

पुलिस ने यह भी कहा कि इस डेटा की जांच से FIR से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल सकते हैं जो केस को मजबूत कर सकते हैं.

calender
07 June 2025, 04:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag