score Card

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ पंजाब का जश्नप्रीत, शराब पीकर ट्रक से तीन लोगों को रौंदने का लगा आरोप

Indian truck driver arrest in US : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भारतीय मूल के पंजाब के रहने वाले जश्नपीत को नशे में गाड़ी चलाने और रोड ड्राइविंग के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन लोगों को मारने के आरोप में पुलिस ने जश्नप्रीत को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जश्नप्रीत मार्च 2022 में कैलिफ़ोर्निया बॉर्डर पर ग़ैरकानूनी तरीके से पकड़ा गया था, इसके बाद रिहा किया गया था. फिलहाल, उसे सैन ब्रनारडिनो काउंट्री शेरिफ डिपार्टमेंट की हिरासत में रखा गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Indian truck driver arrest in US : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भारतीय नागरिक जश्नप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह पंजाब का रहने वाला है और उस पर नशे में ड्राइविंग करते हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत का आरोप है. यह हादसा ओन्टारियो स्थित I-10 फ्रीवे पर 22 अक्टूबर को हुआ, जब जश्नप्रीत द्वारा चलाए गए ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में मौके पर तीन लोगों की जान चली गई.

अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश और हिरासत

आपको बता दें कि जश्नप्रीत मार्च 2022 में कैलिफ़ोर्निया बॉर्डर पर ग़ैरकानूनी तरीके से पकड़ा गया था, इसके बाद रिहा किया गया था. फिलहाल, उसे सैन ब्रनारडिनो काउंट्री शेरिफ डिपार्टमेंट की हिरासत में रखा गया है. अमेरिका की इमीग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने उस पर डिटेनर रिक्वेस्ट भी लगाया है. पुलिस के अनुसार, हादसे के समय जश्नप्रीत तेज़ रफ़्तार और नशे में था, जिससे उसने ब्रेक नहीं लगाए और इस वजह से कई गाड़ियों की चेन रिएक्शन टक्कर हुई.

अमेरिका में ट्रक दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा
दरअसल, ट्रक दुर्घटनाएं अमेरिका में एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं. हर साल औसतन छह हजार लोग ट्रक एक्सिडेंट की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. 2022 में 5936 और 2023 में 5472 लोग बड़े ट्रक हादसों में मारे गए. भारत से खासकर पंजाब से अमेरिका आने वाले ट्रक ड्राइवरों की संख्या भी काफी ज्यादा है. वर्तमान में अमेरिका में लगभग 15,961 भारतीय ट्रक ड्राइवर काम कर रहे हैं, जो अमेरिका के ट्रक उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

सड़क सुरक्षा और प्रवासी ड्राइवरों की जिम्मेदारी
इस हादसे ने अमेरिका में प्रवासी ड्राइवरों की जिम्मेदारी और सड़क सुरक्षा के सवालों को फिर से उजागर कर दिया है. नशे में वाहन चलाना और तेज रफ़्तार दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है, जिसके कारण कई परिवारों की ज़िंदगियां प्रभावित होती हैं. अधिकारियों ने कड़ा कदम उठाने की बात कही है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क सुरक्षा बढ़ाई जा सके.

इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है, और पुलिस पीड़ितों की पहचान सार्वजनिक करने से पहले उनसे संबंधित जानकारी जुटा रही है. इस घटना ने अमेरिका में ट्रक दुर्घटनाओं की गंभीरता और नियंत्रण की आवश्यकता को दोबारा सामने रखा है.

calender
23 October 2025, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag