'किसी गलत गतिविधि में...' महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के पिता का रिएक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद खतरनाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थी और उसे महिला आतंकियों की भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी. इन सबके बीच महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के पिता का बयान सामने आया है.

लखनऊ: महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था, जिसकी कार से कार से AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद खतरनाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थी और उसे महिला आतंकियों की भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी. इन सबके बीच महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के पिता का बयान सामने आया है.
महिला डॉक्टर के पिता क्या बोले
महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि वह (शाहीन) पढ़ाई में बहुत तेज थी. वह हमेशा परिवार से जुड़ी रहती थी, लेकिन काम के चलते सालों से लखनऊ नहीं आ सकी. मीडिया से बातचीत के दौरान शाहीन के पिता ने अपनी बेटी की बेगुनाही का दावा किया. उन्होंने कहा कि उसने हमेशा कानून का पालन किया और ईमानदारी से अपना काम किया है. मुझे नहीं लगता वह किसी गलत गतिविधि में शामिल हो सकती है. उन्होंने अपनी बेटी को फंसाने का आरोप लगाया है.
'परिवार शांत स्वभाव का है'
आपको बता दें कि फरिदाबाद से गिरफ्तार महिला डॉटक्टर शाहीन शाहीद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खंदारी बाजार स्थित मकान नंबर-121 में रहती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहीन का परिवार शांत स्वभाव का है और पढ़ा लिखा भी है. उनके पिता रिटायर्ड हो चुके हैं. शाहीन पढ़ाई पूरी करनेके बाद नौकरी के लिए फरीदाबाद चली गई थी औक कुछ साल पहले महाराष्ट्र के एक युवक से शादी कर ली थी.
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी थी महिला डॉक्टर
रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद खतरानक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी हुई थी. डॉक्टर शाहीन को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में महिला आतंकियों की भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी. पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों को यह खबर थी कि जैश-ए-मोहम्मद अब महिलाओं को भी आतंक की राह पर लाने की कोशिश कर रहा है.
इसके लिए उसने एक खास विंग बनाई है, जिसका नाम “जमात-उल-मोमिनात” रखा गया है. इस विंग की अगुवाई आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर कर रही है. सादिया के पति यूसुफ अजहर को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मार गिराया था. कहा जाता है कि यूसुफ अजहर कंधार विमान अपहरण कांड में भी शामिल था. अब उसकी पत्नी सादिया अजहर महिलाओं को आतंक की राह में धकेलने का काम कर रही है.


