बिहार चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, नामांकन के तुरंत बाद झारखंड पुलिस ने उम्मीदवार को किया गिरफ्तार
RJD candidate arrested Bihar : राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को सासाराम में नामांकन के तुरंत बाद 2004 के एक डकैती मामले में झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है. समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि प्रशासन ने इसे कोर्ट आदेश की कार्रवाई बताया. अब राजद के सामने वैकल्पिक उम्मीदवार चुनने की चुनौती है, जिससे पार्टी की रणनीति प्रभावित हो सकती है.

RJD candidate arrested Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सत्येंद्र साह को नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वे जैसे ही सासाराम अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया गया कि यह गिरफ्तारी वर्ष 2004 में झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र में दर्ज एक डकैती के मामले में स्थायी वारंट के आधार पर की गई है.
RJD समर्थकों में आक्रोश
झारखंड पुलिस को सौंपा गया प्रत्याशी
गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस को सौंप दिया गया है, जो उन्हें गढ़वा कोर्ट में पेश करेगी. साह करगहर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्ष 2010 में उन्होंने कांग्रेस (जे) के टिकट से चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को नगर निगम, सासाराम के मेयर पद के लिए मैदान में उतारा था. इस बार राजद ने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता का टिकट काटकर सत्येंद्र साह को प्रत्याशी बनाया था, जो पार्टी के लिए एक रणनीतिक दांव था.
राजद की चुनावी रणनीति को झटका
इस गिरफ्तारी से राजद की चुनावी रणनीति को बड़ा झटका लगा है. पार्टी अब एक कठिन स्थिति में है, क्योंकि या तो उसे नया प्रत्याशी खोजना होगा या सत्येंद्र साह पर ही भरोसा बनाए रखना होगा. हालांकि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब यह देखना अहम होगा कि पार्टी उनके खिलाफ दर्ज मामलों के मद्देनज़र क्या रुख अपनाती है. सत्येंद्र साह की उम्मीदवारी और छवि पर इस गिरफ्तारी का सीधा असर पड़ सकता है.
चुनाव से पहले बड़ा मोड़, बढ़ी चुनावी गर्मी
राजनीतिक दृष्टि से यह घटनाक्रम बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी को और तेज़ कर गया है. एक ओर जहां विपक्ष इस गिरफ्तारी को सत्ता पक्ष की चुनावी चाल मान रहा है, वहीं प्रशासन इसे पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया बता रहा है. सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने सासाराम सीट को हाई-प्रोफाइल बना दिया है और आगे यह देखना रोचक होगा कि राजद इस संकट से कैसे निपटता है.


