'चेहरा खोलो-गहने लो...', यूपी में तेज हुई मुहिम, लखनऊ में ज्वेलर्स का सख्त फैसला, चोरी-लूट रोकने की पूरी तैयारी
लखनऊ के सराफा बाजार में चेहरा ढंककर या नकाब लगाकर आने वाले ग्राहकों से कोई भी दुकानदार व्यापार या लेन-देन नहीं करेगा. लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सराफा बाजारों की सुरक्षा को लेकर एक नई पहल तेजी से आगे बढ़ रही है. नकाब, हिजाब, घूंघट, हेलमेट या मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों से व्यापार न करने का फैसला अब राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है. सराफा कारोबारियों का कहना है कि यह कदम किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं, बल्कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच अपनी दुकानों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हो गया है.
झांसी के बाद अब लखनऊ के ज्वेलरी बाजारों में भी यह नियम लागू करने का निर्णय लिया गया है. व्यापारियों ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की अपील की है ताकि सोने-चांदी की दुकानों को निशाना बनाने वाले अपराधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.
लखनऊ में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन की बैठक में इस नियम को सर्वसम्मति से लागू करने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने साफ किया कि चेहरा ढंककर आने वाले किसी भी ग्राहक से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा. इसका मकसद दुकानों में होने वाली लूट, टप्पेबाजी और चोरी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाना है.
महंगी होती ज्वेलरी बनी अपराधियों का निशाना
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने चिंता जताई कि हाल के दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है. इसकी वजह से सराफा बाजार अपराधियों के लिए आसान लक्ष्य बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाओं में अपराधी चेहरा ढंककर आए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई.
हेलमेट और मास्क पर भी रहेगा नियम लागू
एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियम केवल नकाब या हिजाब तक सीमित नहीं है. चाहे पुरुष हो या महिला, यदि कोई भी ग्राहक हेलमेट, मास्क या किसी भी तरीके से चेहरा ढंककर दुकान में आएगा तो उससे पहले चेहरा दिखाने का अनुरोध किया जाएगा. मनीष कुमार वर्मा ने व्यापारियों से अपील की कि वे इस नियम को सख्ती से लागू करें, ताकि सीसीटीवी कैमरों में हर व्यक्ति की पहचान साफ तौर पर दर्ज हो सके.
पूरे प्रदेश में फैल रही है मुहिम
इस कदम से न सिर्फ चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि संदिग्ध लोगों की पहचान भी आसान होगी. लखनऊ से शुरू हुई यह मुहिम धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ रही है और ज्वेलरी बाजारों के लिए एक नया सुरक्षा प्रोटोकॉल बनती जा रही है.
अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने पुलिस के सहयोग की भी सराहना की. जानकीपुरम के 60 फिटा रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठी चोरी करने वाले युवक को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने पर जानकीपुरम थाना प्रभारी विनोद तिवारी को सम्मानित किया गया. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस और कारोबारियों के बीच बेहतर तालमेल ही अपराधों पर लगाम लगाने का सबसे कारगर तरीका है.


