घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर लगेगा सौर ऊर्जा सिस्टम, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की कि बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी और घरों की छत पर सौर ऊर्जा सिस्टम सरकार लगाएगी. यह योजना लागू हो चुकी है, जिससे राज्य के 1.89 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष से वर्चुअल माध्यम से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया. इस संवाद का मुख्य केंद्र 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना था. उन्होंने घोषणा की कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सौर ऊर्जा का संपूर्ण सिस्टम सरकार खुद लगाएगी, जिससे लोगों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
गांवों और टोलों तक पहुंचाई गई बिजली
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और उपभोक्ता जुड़े. मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 2005 से पहले राज्य में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी, यहां तक कि पटना में भी सात से आठ घंटे से अधिक बिजली नहीं मिलती थी. नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ाया गया और बिजली आपूर्ति में सुधार किया गया. धीरे-धीरे सभी गांवों और टोलों तक बिजली पहुंचाई गई.
‘सात निश्चय’ योजना
2015 में शुरू हुई ‘सात निश्चय’ योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य तय समय से पहले अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर लिया गया. इसके बाद बने नए घरों और टोलों तक भी बिजली पहुंचा दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही राज्य में सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि बिजली खरीदने में सरकार को भारी खर्च उठाना पड़ता है. उपभोक्ताओं को लागत से काफी कम कीमत पर बिजली दी जाती है.
नीतीश कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में यह निर्णय लिया गया है कि जुलाई से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. यह योजना लागू हो चुकी है और राज्य के एक करोड़ 89 लाख उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नई पहल बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देगी.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधन किया और राज्य की बिजली व्यवस्था में हुए सुधारों पर प्रकाश डाला.


