score Card

बिहार में छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज का एजुकेशन लोन, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एजुकेशन लोन को पूरी तरह ब्याज मुक्त कर दिया है. अब छात्रों को लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय भी मिलेगा, जिससे उच्च शिक्षा लेना आसान होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Big announcement of Nitish government: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब राज्य के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज का एजुकेशन लोन मिलेगा. यह सुविधा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दी जाएगी. पहले इस योजना के तहत सामान्य छात्रों को 4% ब्याज और महिलाओं, दिव्यांगों एवं ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% ब्याज पर शिक्षा ऋण मिलता था, लेकिन अब सभी वर्गों के लिए यह लोन पूरी तरह ब्याज मुक्त कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह बदलाव सात निश्चय योजना के अंतर्गत छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को हुई थी और अब तक लाखों छात्र इससे लाभान्वित हो चुके हैं.

लोन चुकाने की समयसीमा बढ़ी

नई व्यवस्था के तहत लोन चुकाने की समयसीमा भी बढ़ा दी गई है. अब 2 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन 5 साल की बजाय 7 साल यानी 84 मासिक किस्तों में चुकाया जा सकेगा. वहीं, 2 लाख से ज्यादा की राशि के लिए अब 10 साल यानी 120 मासिक किस्तों का विकल्प उपलब्ध होगा, जो पहले सिर्फ 7 साल था. इससे छात्रों को लोन चुकाने में अधिक सुविधा और समय मिलेगा.

क्या है सरकार का उद्देश्य ?

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें. ब्याज मुक्त लोन मिलने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बिना आर्थिक बोझ के पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. इससे न केवल उनका भविष्य सुधरेगा, बल्कि राज्य और देश को भी योग्य मानव संसाधन मिलेंगे.

सरकार ने कौन-कौन सी घोषणाएं कीं 

राजनीतिक विश्लेषक इस कदम को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है. इससे पहले सरकार ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं- जैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता आदि. बिना ब्याज के एजुकेशन लोन की यह योजना राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित हो सकती है.

calender
16 September 2025, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag