इन सब बातों से कोई फायदा नहीं...राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर तेज प्रताप ने किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और एसआईआर को लेकर लगाए गए आरोपों पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा कि इन बातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता सब समझ रही है.

बिहार : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और SIR (Special Intensive Revision) से जुड़े आरोपों के बाद राजनीति में हलचल मची हुई है. इस मुद्दे पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का किसी भी तरह से चुनावी हवा पर असर नहीं पड़ेगा. तेज प्रताप ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के बयान केवल समय की बर्बादी हैं और जनता के निर्णय को प्रभावित नहीं कर सकते.
हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है
मेरा आशीर्वाद हमेशा तेजस्वी के साथ
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि तेजस्वी और आगे बढ़ें और राजनीति में नई ऊंचाइयों को छुएं. यह परिवारिक संबंध दिखाता है कि तेज प्रताप अपने राजनीतिक जीवन में भी परिवार के मूल्यों और समर्थन को महत्व देते हैं.
6 साल के लिए पार्टी और घर से निष्कासित
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अनुशासनहीनता के आरोप में 25 मई को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना नया दल, जनशक्ति जनता दल, स्थापित किया और महुआ से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया. उनका यह कदम राजनीतिक दृढ़ता और स्वतंत्र नेतृत्व की ओर इशारा करता है.


