score Card

तेज प्रताप यादव को मिली Y प्लस सिक्योरिटी... बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, 24 घंटे तैनात रहेगी CRPF

तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी है. अब सीआरपीएफ कमांडो उनकी सुरक्षा में रहेंगे. हाल ही में निर्वाचन आयोग में उनकी सक्रियता और राजनीतिक विवादों के बाद खतरे की आशंका जताई गई थी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. यह सुरक्षा उन्हें वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है, जो आमतौर पर उन नेताओं को मिलती है जिनकी सुरक्षा को लेकर खतरे की रिपोर्ट सामने आती है.

सुरक्षा रिपोर्ट के बाद केंद्र का फैसला

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इसमें उनके खिलाफ संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी. रिपोर्ट के बाद केंद्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया. यह कदम केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

निर्वाचन आयोग में पहुंचने के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंता
हाल ही में तेज प्रताप यादव निर्वाचन आयोग पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के एक नेता श्याम किशोर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनका आरोप था कि श्याम किशोर ने पार्टी से बिना अनुमति लिए महागठबंधन और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का समर्थन कर लिया. इस विवाद के चलते तेज प्रताप ने आयोग से श्याम किशोर का नामांकन रद्द करने की मांग की. आयोग ने उन्हें सलाह दी कि वे अपनी पार्टी के लेटरहेड पर लिखित शिकायत दर्ज करें.

बिहार की राजनीतिक स्थिति और खतरे की आशंका
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति अस्थिर है, यहां “कब, कहां से हमला हो जाए, कहा नहीं जा सकता.” इसीलिए उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. माना जा रहा है कि हाल के राजनीतिक तनाव, विरोध और सार्वजनिक सभाओं में उनकी सक्रियता के कारण यह निर्णय लिया गया है.

क्या होती है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा?
Y-Plus सुरक्षा श्रेणी भारत की वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की उच्च श्रेणियों में से एक है. इसमें लगभग 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं. इनमें से 5 स्टैटिक गार्ड्स तेज प्रताप यादव के निवास और आसपास सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं, जबकि 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तीन शिफ्टों में उनके साथ रहते हैं. यह सुरक्षा 24 घंटे उपलब्ध रहती है और हर मूवमेंट के दौरान उनके साथ सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहते हैं.

सुरक्षा निर्णय नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेत भी
तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus सुरक्षा को केवल एक सुरक्षा निर्णय नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है. बिहार की राजनीति में वे लंबे समय से सक्रिय हैं और हाल के दिनों में उन्होंने कई जनसभाओं, रैलियों और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया है. यह सुरक्षा उन्हें न केवल राजनीतिक मंचों पर अधिक स्वतंत्रता देगी बल्कि संभावित खतरों से भी बचाएगी.

calender
08 November 2025, 10:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag