घाटी में ठंड का कहर: कश्मीर में फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गिरा पारा, 'चिल्लई कलां' में कम बर्फबारी बनी चिंता का कारण

जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित है. श्रीनगर में तापमान माइनस 5.7°C तक गिर गया, डल झील जमी है. बर्फबारी न होने से जल स्रोतों को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Shraddha Mishra

जम्मू-कश्मीर की वादियों में सर्दी ने अपना सबसे कठोर रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान लगातार फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. शनिवार को राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले यह माइनस 6 डिग्री सेल्सियस था. 

भीषण ठंड के कारण श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील का कुछ हिस्सा जम गया है. झील में बर्फ की परत जमने से शिकारा चलाने वाले नाविकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, पानी की पाइपलाइन, सड़क किनारे बने गड्ढे और छोटे जलाशय भी जम चुके हैं. कई इलाकों में सुबह के समय पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

अगले कुछ दिनों तक ठंडा और शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ठंडी और शुष्क हवाएं चलती रहेंगी. फिलहाल 20 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की संभावना बहुत कम है. केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान भी सिर्फ 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिन और रात के तापमान का अंतर काफी कम हो गया है.

बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंता

लगातार शुष्क मौसम ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर जल स्रोत भारी हिमपात पर निर्भर करते हैं. यही बर्फ पिघलकर खेती, बागवानी और पीने के पानी की जरूरतों को पूरा करती है. यह हिमपात आमतौर पर सर्दियों की 40 दिन लंबी अवधि ‘चिल्लई कलां’ के दौरान होता है. इस अवधि का आधा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक घाटी के मैदानी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी नहीं हुई है. चिल्लई कलां 30 जनवरी को समाप्त होगी. इसके बाद फरवरी और मार्च में अगर बर्फ गिरती भी है, तो वह जल्दी पिघल जाती है और स्थायी जल स्रोतों को भरने में ज्यादा मददगार साबित नहीं होती.

विभिन्न इलाकों में दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

श्रीनगर के अलावा गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 डिग्री और पहलगाम में माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू शहर में रात का तापमान 3.6 डिग्री रहा. कटरा में 5.3 डिग्री, बाटोटे में 1.3 डिग्री, बानिहाल में माइनस 0.4 डिग्री और भद्रवाह में माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag