score Card

UP: 5 MLC सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

सूबे की पांच विधान परिषद सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड और बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक का समेत 3 खण्ड स्नातक व 2 खण्ड शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है। इसको लेकर 30 जनवरी को वोटिंग होनी है। वहीं 2 फरवरी को काउंटिंग होगी।

उत्तर प्रदेश की 5 विधान परिषद सीट पर चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं इन सीटों पर चुनाव का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं।

इन सीटों पर चुनाव की घोषणा

सूबे की पांच विधान परिषद सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड और बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक का समेत 3 खण्ड स्नातक व 2 खण्ड शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है। इसको लेकर 30 जनवरी को वोटिंग होनी है। वहीं 2 फरवरी को काउंटिंग होगी।

12 फरवरी को इन सदस्यों का खत्म हो रहा है कार्यकाल

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खण्ड स्नातक से अरुण पाठक व बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक से डॉ. जय पाल सिंह व्यस्त का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है। वहीं इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी व कानपुर खण्ड शिक्षक से राजबहादुर सिंह चंदेल का भी 12 फरवरी 2023 को कार्यकाल पूरा हो रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जारी पत्र के अनुसार 5 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी। वहीं 16 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। सभी पांच सीटों पर 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं इसके नतीजे 2 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

calender
30 December 2022, 12:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag