यूपी BJP जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट में सवर्णों का बोलबाला, OBC चेहरों की भी बड़ी संख्या..., देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सभी 70 जिलों में बीजेपी के जिला अध्यक्षों की नियक्ति की है. ज्यादातर इसमें नए चेहरे हैं, जबकि 26 पुराने चेहरों को जगह मिली है. नई लिस्ट में सबसे अधिक सवर्ण हैं. वहीं भारी संख्या ओबीसी से भी है.

UP BJP new district presidents list: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, जिसमें सबसे अधिक सवर्णों की संख्या है. लेकिन OBC (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) और दलितों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. इस नई नियुक्ति में 55 प्रतिशत से ज्यादा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष सवर्ण वर्ग से हैं, जबकि ओबीसी को 35 प्रतिशत और दलितों को 10 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला है.
भाजपा, अवध क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/wPiSqAx9Lq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025
बीजेपी ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है, यही कारण है कि 70 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई है. पार्टी के यूपी प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि पहले चरण में ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है.
भाजपा, गोरखपुर क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/cjXhgLqsn9
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बची हुई नियुक्तियों में ओबीसी, दलित और महिलाओं को प्रमुखता दी जाएगी. 70 जिलाध्यक्षों में 25 ओबीसी, 6 अनुसूचित जाति से, 5 महिलाएं और 39 सवर्ण जिलाध्यक्ष बने हैं. साथ ही 26 पुराने जिलाध्यक्षों को फिर से जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा, काशी क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/BsOXhsb99J
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025
इस नई सूची में प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर और कानपुर के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. लखनऊ में विजय मौर्य और लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया है.
भाजपा, कानपुर एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/4VEvapnCTf
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025
वाराणसी महानगर के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, गोरखपुर जिले के अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, आगरा जिले के अध्यक्ष प्रशांत पौनिया और गाजियाबाद जिले के अध्यक्ष चैनपाल सिंह नियुक्त किए गए हैं.
भाजपा, कानपुर एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/4VEvapnCTf
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025
वाराणसी महानगर में प्रदीप अग्रहरि, प्रतापगढ़ में आशीष श्रीवास्तव और प्रयागराज के तीन जोन में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नए जिलाध्यक्षों को बधाई दी है. बीजेपी ने संगठन को छह क्षेत्रीय इकाइयों में बांटा है, जो कुल 70 जिलों को कवर करते हैं.
भाजपा, पश्चिम क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/Ttqx4ulMu3
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 16, 2025


