UP Board Result 2023: हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने मारी बाजी तो इंटरमीडिएट में शुभ चपरा ने टॉप किया

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर कक्षा 12वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • हाई स्कूल का रिजल्ट 89.78, इंटर का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है।

परीक्षाफल का इंतजार हुआ खत्म, जारी हो गया यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) दसवीं और बारहवीं रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने ट्वीट कर परीक्षाफल जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25-04-2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1ः30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। 

10वीं का रिजल्ट 89.78, 12वीं का 75.52 प्रतिशत

यूपी बोर्ड दसवीं और इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार हाई स्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। इनमें से लड़के 86.64 प्रतिशत और लड़की 93.34 प्रतिशत रहीं। इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए है। इनमें 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड का 100 प्रतिशत रिजल्ट जारी किया गया है। इस बार किसी भी विद्यार्थी का रिजल्ट नहीं रोका गया। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय दूसरा और अयोध्या की मिसख्त नूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

12वीं में महोबा के शुभ चपरा ने किया टॉप 

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में महोबा के शुभ चपरा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। शुभ को यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 97.80 प्रतिशत नंबर मिले है। शुभ के टॉप करने की खबर का पता चलने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि शुभ चपरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के छात्र है।

calender
25 April 2023, 02:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो