score Card

जो 20 साल में नहीं हुआ वो 20 महीने में होगा...CM फेस बनने के बाद जानिए क्या-क्या बोले तेजस्वी यादव

Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया है. तेजस्वी ने बिहार में विकास और एकता का संदेश दिया है और कहा कि उनकी सरकार सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगी. उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा न बनाने पर एनडीए पर सवाल उठाए और बेहतर बिहार बनाने का वादा किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Election 2025 : गुरुवार को महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को अपने विजन से अवगत कराया और बताया कि उनका उद्देश्य एक नया, विकसित बिहार बनाना है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. जंगलराज का जो भय भाजपा और एनडीए लगाते हैं, उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अपराधियों को कोई माफी नहीं मिलेगी.

भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ तेजस्वी का कड़ा रुख

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे भ्रष्टाचार और अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनके शासन में किसी भी अपराधी को बचाया नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी ही पार्टी के किसी सदस्य से गलत काम होगा तो वे खुद उस सदस्य को सजा दिलाएंगे. बिहार में बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों हत्या और कई रेप हुए हैं, जो जंगलराज का सबूत हैं.

तेजस्वी का संविधान और आरक्षण पर भरोसा
तेजस्वी ने कहा कि वह हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी उनके संविधान को नहीं बदल सकता और न ही आरक्षण को छीन सकता है. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम दंगों को भी लेकर भाजपा की नीतियों की आलोचना की.

नया बिहार बनाने का संकल्प
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि वे अकेले सरकार नहीं चलाएंगे, बल्कि बिहार के सभी लोग मिलकर विकास का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नया बिहार एकजुटता और विकास का बिहार होगा.

नीतीश को CM चेहरा घोषित न करने पर सवाल
तेजस्वी ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने अभी तक नीतीश कुमार को अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह अन्याय है क्योंकि पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा हमेशा की जाती रही है. उन्होंने इसे भाजपा की एक रणनीति बताया और कहा कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है.

महागठबंधन के नेताओं का धन्यवाद
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी साथियों का आभार जताया और कहा कि इस भरोसे पर वे खरा उतरेंगे. उनका मकसद केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए काम करना है.

NDA सरकार पर निशाना
तेजस्वी ने एनडीए सरकार को ‘नकलची सरकार’ करार दिया और कहा कि उनमें कोई स्पष्ट विजन नहीं है. उन्होंने ‘माई बहन योजना’ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को आर्थिक मदद दी थी जबकि एनडीए ने इसे भ्रष्टाचार के रूप में पेश किया. तेजस्वी ने बिहार के लोगों से 20 महीने का मौका देने का आग्रह किया ताकि वे पिछले 20 सालों में नहीं हुए कार्यों को पूरा कर सकें. उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम घटाने का वादा भी किया.

तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की घोषणा के बाद उन्होंने बिहार के विकास, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का वादा किया है. उन्होंने महागठबंधन की एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा-एनडीए सरकार की नीतियों की आलोचना की है. उनका विजन एक नया और विकसित बिहार बनाने का है, जिसमें सभी वर्गों को समान अवसर मिलें.

calender
23 October 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag