score Card

Spam Calls and Messages: स्पैम कॉल्स और मैसेज से तुरंत पाएं छुटकारा, बस इस नंबर पर करें एक कॉल

Spam Calls and Messages: स्पैम कॉल्स और मैसेजेज ने सबकी नींद उड़ा रखी है. रोज-रोज परेशान होकर तंग आ गए हैं तो बस कुछ आसान-सी ट्रिक्स अपनाओ और इनसे हमेशा के लिए पीछा छुड़ाओ.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Spam Calls and Messages: आजकल हर मोबाइल यूजर टेलीमार्केटिंग कंपनियों से आने वाली स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से परेशान है. अक्सर जब कोई जरूरी कॉल आने की उम्मीद होती है, तब फोन पर ऐसे नंबर से कॉल आती है जो बीमा, क्रेडिट कार्ड या लोन का ऑफर देने लगती है. ऐसे में गुस्सा तो आता ही है, लेकिन अब इस झंझट से छुटकारा पाना बेहद आसान हो गया है.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके फोन पर कोई अनचाही कॉल या मैसेज न आए, तो बस एक छोटा-सा कदम उठाना है. आप अपना मोबाइल नंबर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) रजिस्ट्री में रजिस्टर कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास किसी भी तरह की प्रमोशनल या टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज आना बंद हो जाएगा.

 ऐसे करें DND एक्टिवेट

स्पैम कॉल्स से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है अपने सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप पर जाकर DND एक्टिवेट करना.

  • सबसे पहले अपने नेटवर्क प्रोवाइडर (जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL आदि) की वेबसाइट खोलें.

  • वहां DND सेक्शन में जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे एंटर करें.

  • अब आप चाहें तो सिर्फ कॉल्स या सिर्फ मैसेज, या दोनों को ब्लॉक कर सकते हैं.

 जियो यूजर्स के लिए खास सुविधा

 सिर्फ एक SMS से भी करें स्पैम कॉल्स ब्लॉक ऐसे:-

अगर आप वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो सिर्फ एक SMS से भी DND एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें -START 0 और इसे 1909 पर भेज दें. इसके बाद आपका नंबर DND रजिस्ट्री में शामिल हो जाएगा और कुछ घंटों में यह सेवा सक्रिय हो जाएगी.

अगर इसके बाद भी आपके पास कोई स्पैम कॉल या मैसेज आता है, तो बस एक रिपोर्ट मैसेज करें- UCC (space) कॉलर नंबर (space) डेट/महीना लिखकर 1909 पर भेजें.
उदाहरण: UCC 9812345678 23/10

 कॉल करके भी बंद करवा सकते हैं स्पैम कॉल्स

  • अगर आप SMS या वेबसाइट का झंझट नहीं चाहते, तो बस 1909 नंबर पर कॉल करें.

  • कॉल के दौरान ऑटोमेटेड निर्देशों का पालन करें.

  • आपकी DND रिक्वेस्ट तुरंत रजिस्टर हो जाएगी.

  • इसके बाद आपके नंबर पर टेलीमार्केटिंग कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज आने बंद हो जाएंगे.

 DND एक्टिवेट करने के फायदे

  • स्पैम कॉल्स और फर्जी लोन ऑफर्स से सुरक्षा

  • निजी डेटा और जानकारी की गोपनीयता बरकरार

  • अनचाही रिंगटोन और नोटिफिकेशन से राहत

  • समय और मानसिक शांति दोनों की बचत

calender
23 October 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag