score Card

रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, UP की महिलाओं को मिला खास तोहफा

रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को एक शानदार तोहफा दिया है. अब राज्य में कहीं भी जमीन खरीदने पर महिलाओं को रजिस्ट्री में खास छूट मिलेगी, जिससे उनका सपना घर या जमीन खरीदना और भी आसान हो जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Yogi Government Big Announcement: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें महिलाओं के लिए एक खास योजना की मंजूरी दी गई है. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जानकारी दी कि इस बैठक में 38 में से 37 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इन प्रस्तावों में महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर 1% स्टांप शुल्क में छूट का प्रावधान प्रमुख है. इसके अलावा, सरकार ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मुफ्त टैबलेट देने का भी निर्णय लिया है.

महिलाओं के लिए 1% स्टांप शुल्क में छूट

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी राहत देते हुए स्टांप एवं पंजीयन विभाग के तहत एक नया प्रस्ताव मंजूर किया है. अब प्रदेश में महिलाओं के नाम पर किसी भी जमीन" की खरीद पर 1% स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के अनुसार, यह सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगी, लेकिन यह छूट केवल 1 करोड़ रुपये तक की भूमि खरीदने पर ही मिलेगी. इस कदम से महिलाओं को भूमि संपत्ति के लिए रजिस्ट्री कराने में वित्तीय मदद मिलेगी.

युवाओं को मिलेगा मुफ्त टैबलेट

युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि अब युवाओं को मोबाइल की जगह निःशुल्क टैबलेट मिलेगा. यह कदम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उठाया गया है, जिससे युवाओं को डिजिटल शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे. इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करेगी.

चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. यह एक्सप्रेस वे 15.17 किलोमीटर लंबा होगा और चार लेन का होगा. इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी-बांदा मार्ग को जोड़ना है. यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा और इसकी निर्माण अवधि 548 दिन निर्धारित की गई है.

पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 121 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव भी मंजूरी दी है. इससे छात्रों को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी और वे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे. साथ ही कैबिनेट ने दुग्ध एवं पशुधन विभाग में नोएडा स्थित पराग डेयरी के 4.62 हेक्टेयर भूखंड को IMS राफे एंड फाइबर को विक्रय किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. यह कदम राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है.

पुरानी पेंशन योजना को लेकर महत्वपूर्ण फैसला

श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने राष्ट्रीय पेंशन स्कीम से आच्छादित राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर किया है. इसके तहत, 28 मार्च 2005 के पहले चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इस संबंध में नई कट ऑफ तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है.

calender
22 July 2025, 07:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag