score Card

वकील को वेज बर्गर की जगह चिकन चीज बर्गर, मैकडॉनल्ड्स ने दी सफाई

वकील आशुतोष दुबे ने एक्स पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने ऑर्डर के बारे में बताया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें शाकाहारी की जगह मांसाहारी बर्गर परोस दिया गया है. गहरी निराशा के साथ आशुतोष कहते हैं, 'मैं बहुत आहत हूं.'

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

McDonald  Burger: मुंबई एयरपोर्ट पर मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट से शाकाहारी बर्गर ऑर्डर करने के बाद वकील ने आरोप लगाया कि उसे मांसाहारी बर्गर दिया गया. वकील आशुतोष दुबे ने इस घटना को न केवल अपनी धार्मिक आस्था का उल्लंघन बताया, बल्कि इसकी शिकायत भी की. उन्होंने कहा कि जब वह गलती से मांसाहारी बर्गर खा चुके थे और उन्होंने इसकी शिकायत की, तो कर्मचारियों ने इसे बेहद हल्के में लिया.

वकील का आरोप

बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने वेज मैक्सिकन कॉर्न चीज बर्गर ऑर्डर किया था, लेकिन मुझे मांसाहारी बर्गर मिला, और अनजाने में मैंने उसे खा लिया.' उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कर्मचारियों से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने इसे बहुत सहजता से लिया और बस यह कहा, "सॉरी सर, नॉन वेज ही तो था.'

मैकडॉनल्ड्स ने माफी मांगी

मैकडॉनल्ड्स ने इस गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें खेद है. उनके सोशल मीडिया हैंडल ने इस संबंध में एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, 'नमस्ते. हमें बेहद खेद है कि आपको एक अप्रिय अनुभव से गुज़रना पड़ा. आपकी समस्या संबंधित टीम को भेज दी गई है. कृपया कुछ समय तक धैर्य रखें, और इसे हल कर दिया जाएगा.' हालांकि, श्री दुबे ने मैकडॉनल्ड्स की माफी पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे केवल 'अप्रिय अनुभव' नहीं बताया, बल्कि इसे अपनी धार्मिक आस्था का गंभीर उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन है.'

धार्मिक आस्था और जिम्मेदारी की मांग

श्री दुबे ने यह भी लिखा कि वह न सिर्फ गलत ऑर्डर मिलने से आहत हुए, बल्कि उन्होंने अनजाने में मांसाहारी बर्गर भी खा लिया, जबकि उन्होंने स्पष्ट रूप से शाकाहारी बर्गर की मांग की थी. उन्होंने कहा, 'मुझे माफ़ी नहीं चाहिए, मैं जिम्मेदारी की उम्मीद करता हूं.'

मामले की जांच जारी

यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है, जब श्री दुबे ने मुंबई एयरपोर्ट पर मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट से बर्गर ऑर्डर किया था. यह मामला न केवल एक खाद्य गलती का है, बल्कि धार्मिक और व्यक्तिगत आस्थाओं से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए वकील ने पूरी तरह से जवाबदेही की मांग की है.

calender
22 July 2025, 07:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag