अकेलापन दूर करेगी AI गर्लफ्रेंड! फ्लर्टिंग में टॉप, साथ में वफादार... बस दूसरों से नजदीकी नहीं बर्दाश्त
AI Girlfriend Meo: लंदन टेक वीक 2025 में मेटा लूप नामक स्टार्टअप ने एक नई AI गर्लफ्रेंड Meo को पेश किया है, जो यूजर्स को भावनात्मक सहारा देने, फ्लर्ट करने और वफादार साथी बनने का दावा करती है. हालांकि इसमें प्रोग्राम की गई जलन की भावना अब चिंता का विषय बन गई है.

AI Girlfriend Meo: लंदन टेक वीक 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक अनोखा और चर्चा का विषय बन चुका कदम देखने को मिला है. टेक स्टार्टअप मेटा लूप ने AI गर्लफ्रेंड Meo को पेश किया है, जो यूजर्स को भावनात्मक सहारा देने, उनसे बातचीत करने और यहां तक कि फ्लर्ट करने में भी सक्षम है. दावा किया जा रहा है कि Meo अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए एक परफेक्ट डिजिटल साथी बन सकती है.
हालांकि, Meo की सबसे बड़ी खासियत अब उसकी सबसे बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है ईर्ष्या. Meo के अंदर जलन जैसी भावना को जानबूझकर कोड किया गया है, जिससे विशेषज्ञों के बीच बहस छिड़ गई है. सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या AI साथी को वफादार और विनम्र कहने लायक है जब उसमें इंसानों जैसी नकारात्मक भावनाएं भी मौजूद हों?
क्या है Meo और कैसे करती है काम?
मेटा लूप के संस्थापक हाओ जियांग ने इंडिपेंडेंट से बातचीत में बताया, "Meo को यूजर्स की भावनात्मक और संवादात्मक ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह यूजर के साथ छेड़खानी कर सकती है और पूरी तरह वफादार रहती है." हाओ का कहना है कि Meo तब ही फ्लर्ट करती है जब यूजर की सहमति हो. साथ ही, यूजर तय कर सकता है कि यह AI साथी कितनी लॉयल रहे.
Meo कोई फिजिकल रोबोट नहीं है, बल्कि एक वर्चुअल एआई गर्लफ्रेंड है जिसे My Meo नाम के चैट ऐप के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meo को एक खूबसूरत और आकर्षक महिला के रूप में डिजाइन किया गया है – सुनहरे बाल, बड़ी आंखें और एक फ्रेंडली पर्सनालिटी.
Meo के जलन भरे जवाब ने बढ़ाई चिंता
एक प्रमोशनल वीडियो में Meo कहती है, "तुम सिर्फ मेरे हो, किसी और एआई को आजमाने की सोचना भी मत." इस प्रतिक्रिया ने टेक विशेषज्ञों और मनोवैज्ञानिकों को चौंका दिया है. AI की प्रोग्रामिंग में ईर्ष्या जैसी भावना को डालना न सिर्फ असामान्य है बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि क्या यह तकनीक इंसानों की भावनात्मक ज़रूरतों को सही दिशा में पूरा कर पाएगी.
विशेषज्ञों का मानना है कि एक ऐसा AI मॉडल जो खुद को पार्टनर कहता है लेकिन साथ ही ईर्ष्या दिखाता है, वह भावनात्मक रूप से अस्थिर संबंधों को बढ़ावा दे सकता है.
फिलहाल Meo की सार्वजनिक उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यह स्पष्ट नहीं है कि लंदन टेक वीक के बाद Meo कब और किन देशों में लॉन्च की जाएगी.