score Card

Google Pixel Buds 2a भारत में लॉन्च, 27 घंटे तक चलेगी बैटरी, Pro 2 का नया वेरिएंट आया

गूगल ने भारत में धमाकेदार लॉन्च के साथ Pixel 10 सीरीज और Pixel Watch 4 के साथ-साथ Pixel Buds 2a को भी ला दिया है. ये स्टाइलिश TWS ईयरबड्स 27 घंटे तक की शानदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, जो आपको दिनभर म्यूजिक और कॉल्स का मजा दे सकते हैं. इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और Silent Seal 1.5 जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, इसके अलावा, Pixel Buds Pro 2 का नया ट्रेंडी कलर वेरिएंट भी भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Google Pixel Buds 2a launched in India: Google ने भारत में Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन्स और Pixel Watch 4 के साथ नए Truly Wireless Stereo इयरबड्स  Pixel Buds 2a  पेश किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स चार्जिंग केस सहित अधिकतम 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं. नए इयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मौजूद है, जो Silent Seal 1.5 के साथ आता है. कहा गया है कि यह फीचर यूजर के कानों के शेप के अनुसार एडजस्ट होकर आरामदायक फिट देता है. इसी तरह का फीचर Pixel Buds Pro 2 में भी देखने को मिला था, जो अब भारत और ग्लोबल मार्केट में नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.


Google Pixel Buds 2a की कीमत भारत में कितनी है?

कलर ऑप्शन्स:- हेजल और आइरिस.

सेल चैनल:- Flipkart पर अवेलेबल है

Pixel Buds Pro 2 अब 22,900 रुपये की कीमत पर मूनस्टोन शेड में भी उपलब्ध है. यह TWS इससे पहले हेज़ल, पेओनी, पोर्सिलेन और विंटरग्रीन कलर ऑप्शन्स में देश में उपलब्ध था. अब हेडफोन को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Adaptive Audio सपोर्ट भी मिलेगा.

Google Pixel Buds 2a का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ड्राइवर्स और चिप:- 11mm डायनामिक ड्राइवर्स, Google Tensor A1 चिप.

ANC सूट:- Adaptive ANC, Transparency Mode और Silent Seal 1.5.

आरामदायक अनुभव:- एक्टिव इन-ईयर प्रेशर रिलीफ.

कनेक्टिविटी और कॉलिंग

  • Bluetooth 5.4 सपोर्ट.

  • ड्यूल माइक्रोफोन सेटअप और विंड-ब्लॉकिंग मेष कवर्स क्लियर कॉलिंग के लिए

  • इन-ईयर डिटेक्शन, IR प्रॉक्सिमिटी सेंसर

  • कंट्रोल्स, कैपेसिटिव टच कंट्रोल्स

  •  मैग्नेटिक केस, हॉल सेंसर (ओपन/क्लोज डिटेक्शन) और USB Type-C पोर्ट

बैटरी लाइफ

कुल प्लेबैक (केस सहित):- बिना ANC के 27 घंटे तक, ANC ऑन होने पर 20 घंटे तक.

ईयरबड्स बैकअप (सिंगल चार्ज):- ANC ऑन के साथ 7 घंटे तक, ANC ऑफ के साथ 10 घंटे तक.

बिल्ड, रेटिंग और वजन

हेडसेट रेटिंग:- IP54 (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट).

केस रेटिंग:- IPX4 (स्प्लैश रेजिस्टेंट).

वजन:- प्रत्येक ईयरबड 4.7 ग्राम, केस सहित कुल 47.6 ग्राम.

calender
21 August 2025, 09:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag