score Card

क्या है Liquid Glass का टिंटेड वर्जन? जिससे iPhone को मिलेगा नया और स्टाइलिश लुक

TiOS 26 Update: Apple ने iOS 26 के साथ iPhone यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर एड किया है. जिससे लिक्विड ग्लास इफेक्ट को कस्टमाइज़ करना अब और भी आसान हो गया है. iOS 26.1 बीटा में, आप अब अपने iPhone पर क्लियर या टिंटेड इफेक्ट चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप इस कूल फीचर को अपने iPhone पर कैसे ऑन कर सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

iOS 26 Update:  Apple ने iOS 26 में जब 'Liquid Glass' नामक नया यूजर इंटरफेस लॉन्च किया था, तब इसे लेकर यूज़र्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं. इस नए डिजाइन ने पारंपरिक 2D लुक को पीछे छोड़ते हुए रिफ्लेक्शन और फ्लूडिटी पर फोकस किया. हालांकि, कुछ यूज़र्स को इसकी पारदर्शिता और कम कॉन्ट्रास्ट से परेशानी हो रही थी. अब iOS 26.1 के बीटा अपडेट में Apple ने एक बड़ा बदलाव करते हुए यूज़र्स को दो ऑप्शन दे दिए हैं -क्लियर और टिंटेड थीम.

क्या है Liquid Glass का टिंटेड वर्जन?

MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार Apple ने iOS 26.1 बीटा में 'Liquid Glass' के लिए एक नया टिंटेड थीम पेश किया है. यह वर्जन पारंपरिक क्लियर थीम की तुलना में कम पारदर्शी है और कंट्रोल्स को ज्यादा स्पष्ट तरीके से दिखाता है. साथ ही इसमें बेहतर कंट्रास्ट भी देखने को मिलता है जिससे यूआई ज्यादा विजिबल और पढ़ने में आसान लगता है. Apple ने यह बदलाव यूज़र फीडबैक के आधार पर किया है, जो दर्शाता है कि कंपनी अपने सॉफ्टवेयर अनुभव को यूजर्स के मुताबिक ढालने को तैयार है.

iOS 26 में Liquid Glass थीम कैसे बदलें?

यदि आप टिंटेड थीम आजमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने iPhone में iOS 26.1 बीटा इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Settings ऐप खोलें

  • Display & Brightness सेक्शन पर जाएं

  • यहां आपको एक नया Liquid Glass विकल्प मिलेगा

  • इस सेक्शन में आप Clear या Tinted थीम चुन सकते हैं

  • चयन से पहले प्रीव्यू भी दिखेगा, जिससे आप दोनों थीम की तुलना कर पाएंगे

  • iOS 26 के फुल वर्जन में पहले से ही ट्रांसपेरेंसी और कंट्रास्ट को कस्टमाइज़ करने की सुविधा दी गई थी. नया टिंटेड वर्जन इन सेटिंग्स को और विस्तारित करता है, जिससे यूज़र्स को इंटरफेस पर और अधिक नियंत्रण मिलता है.

iOS 26.1 बीटा में और क्या नया है?

iOS 26.1 बीटा अपडेट सिर्फ Liquid Glass तक सीमित नहीं है. Apple ने इस बीटा में और भी कई अहम बदलाव किए हैं. जिसमे अब यूजर्स लॉकस्क्रीन से डायरेक्ट कैमरा एक्सेस को डिसेबल कर सकते हैं, जिससे गलती से क्लिक होने की संभावना कम होगी.

Apple Intelligence अब और अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें शामिल हैं:- डैनिश, डच, नार्वेजियन, पुर्तगाली (पुर्तगाल), स्वीडिश, तुर्की, पारंपरिक चीनी और वियतनामी. AirPods के लिए Live Translation फीचर में अब जापानी, कोरियन, इतालवी और चीनी भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा गया है.

कब आएगा iOS 26.1 का फुल वर्जन?

iOS 26.1 का फाइनल रिलीज कब होगा, इस पर Apple की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में कुछ और फीचर्स जोड़कर इसका वाइडर रोलआउट किया जाएगा.

calender
21 October 2025, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag