iQoo Neo 8 सीरीज 6.78 इंच की डिस्प्ले और 512GB स्टोरेज के साथ 23 मई को होगी लॉन्च

हैंडसेट निर्माता कंपनी iQoo अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आने वाली है। कंपनी 23 मई को चीन में अपनी iQoo Neo 8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है।

Nisha Srivastava

हैंडसेट निर्माता कंपनी iQoo अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आने वाली है। इसमें यूजर्स को बेहतरीन कैमरा के साथ बैटरी बैकअप भी मिलेगा। कंपनी 23 मई को चीन में अपनी iQoo Neo 8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार इस सीरीज के तहत दो मॉडल को पेश किया जाएगा।

इस फोन के बैक पैनल में लाल रंग का वीगन लेदर दिया जा सकता है। सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा और प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।

iQoo Neo 8 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 8 सीरीज में 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन मिल सकता है। साथ ही इसमें डिस्प्ले के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट दिए जाने का अनुमान है। जहां पर फ्रंट कैमरा लगा होगा। यूजर्स के लिए इसमें Neo 8 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC दिया जा सकता है।

इसमें V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी हो सकता है। इसके अलावा iQoo ककी इस सीरीज में दो वेरिएंट मिलेंगे। इसके एक फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीं दूसरे मॉडल में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है।

iQoo Neo 8 सीरीज का कैमरा और बैटरी

iQoo Neo 8 सीरीज में कैमरे बहुत कमाल के दिए गए हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 50 50 एमपी Sony IMX866V प्राइमरी कैमरा हो सकता है। साथ ही सीरीज में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी इस सीरीज को iQoo स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ Neo 8 5G लॉन्च कर सकती है। यह दोनों फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओरिजिन ओएस 3 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag