OnePlus 12 Launch : 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में जल्द होगी OnePlus 12 की एंट्री

OnePlus 12 Launch Date : मार्केट में बहुत जल्द OnePlus 12 फोन लॉन्च होने वाला है. यह फोन साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

OnePlus 12 Launch Date : हैंडसेट कंपनी वनप्लस अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. वनप्लस ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लॉन्च किया है. जो कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का सक्सेसर मिलता है. जानकारी के अनुसार OnePlus 12 में यह नया प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने BOE कांफ्रेंस में बताया कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 12 कहलाएगा. जिसमें ओप्पो के फर्स्ट जनरेशन डिस्प्ले चिप, Display P1 का यूज किया जाएगा. आगे हम आपको फोन की बाकी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12 में 6.7 इंच की एलटीपीओ स्क्रीन मिल सकती है. यानी ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलेगा. कंपनी का कहना है कि फोन की डिस्प्ले दूसरे फोन्स की तुलना में दोगुना चलेगी. इसमें ओप्पो की डिस्प्ले पी 1 चिप और पिक्सेल कैलिब्रेशन एल्गोरिदम सपोर्ट मिलेगा. साथ ही फोन में इमेज ज्यादा ब्राइटनेस के साथ दिखाई देगी. खबरों की मानें तो वनप्लस के इस फोन में IP64 की रेटिंग भी मिलेगी. कंपनी फोन को अगले साल की शुरुआत में पेश कर सकते है.

OnePlus 12 के फीचर्स

जानकारी के अनुसाप OnePlus 12 में 50 एमपी का Sony IMX966 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. वहीं फोन में 1/1.4 इंच कैमरा सेंसर है जो 23mm फोकल लेंथ व अपर्चर एफ/1.7 के साथ आएगा. फोन में 48 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 एमपी का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस 12 में वाईफाई 7, ड्यूल ब्लूटूथ, एआई इंजन मल्टी मॉडल जनरेटिव एआई, जीपीएस और 240fps सपोर्ट मिलेगा. इसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा दिया गया है.

calender
26 October 2023, 03:29 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो