OnePlus New Smartphone : वनप्लस ने भारतीय बाजार में पेश किए Nord 3 5G Nord Buds 2r, जानिए क्या है खासियत

OnePlus Smartphone : वनप्लस ने भारतीय बाजार में OnePlus Nord 3 5G फोन और OnePlus Nord Buds 2r को लॉन्च कर दिया है. यह 15 जुलाई से सेल के लिए उपलबंध होंगे.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

OnePlus Smartphone : वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपने दो नए डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यूजर्स के लिए अपने एक नए स्मार्टफोन और इयरबड को पेश किया है. इनका नाम OnePlus Nord 3 5G फोन और OnePlus Nord Buds 2r है. दोनों ही डिवाइस में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स दिए गए हैं. यह 15 जुलाई से सेल के लिए उपलबंध होंगे. कंपनी के नए फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले और 50 एमपी का फ्लैगशिप कैमरा दिया गया है. आइए आपको दोनों डिवाइस की कीमत और फीचर के बारे में बताते हैं.

OnePlus Nord 3 5G और Nord Buds 2r की कीमत

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 8जीबी रैम और 128जीबी वाले फोन की कीमत 33,999 रुपये और 16GB+256GB का प्राइस 37,999 रुपये है. यह फोन यूजर्स को मिस्ट्री ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर में मिलेगा. वहीं Nord Buds 2r को कंपनी ने 2199 रुपये की कीमत में पेश किया है. इसमें डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर के ऑप्शन मिलते हैं. ओपन सेल पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

OnePlus Nord 3 5G के स्पेसिफिकेश

वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 9000 चिपसेट और पैनल में HDR 10+ मिलता है. साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 एमपी का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2 एमपी का मैक्रो लेंस मिलता है. साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nord Buds 2r के फीचर्स

Nord Buds 2r में TWS जो 12. मिमि एक्स्ट्रा लार्ज ड्राइव, डॉल्बी एटमॉस, डुअल माइक, एआई क्लियर कॉल एल्गोरिदम से लैस है. कंपनी के बड्स में सबसे बड़ा ड्राइव देने का दावा किया गया है. यह साउंड मास्टर इक्वलाइजर के साथ लॉन्च हुआ है. जोकि तीन मोड को सपोर्च करता है इनमें बैलेंस्ड, बास और बोल्ड शामिल है.

calender
06 July 2023, 10:37 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो