Motorola Smartphone : भारत में Motorola Razr और 40 Ultra Razr 40 Flip स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

Motorola New Smartphone : मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Motorola Razr 40 Flip और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Motorola New Smartphone : हैंडसेट कंपनी मोटोरोला ने सोमवार 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों फोन का नाम Motorola Razr 40 Flip और Motorola Razr 40 Ultra है. मोटोरोला ने इन फोन्स को हाल ही में चीन में पेश किया था. तभी से भारत में यूजर्स फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. दोनों फोन में बैटरी बैकअप सपोर्ट अच्छा दिया है. इसके रेजर 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इन फोन्स को आप अमेजन इंडिया और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन्स की कीमत

Motorola Razr 40 Ultra में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 89,999 रुपये है. कंपनी ने इस फोन में मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक कलर के ऑप्शन में पेश किया है. फोन की कीमत ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से करने पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी के Motorola Razr 40 Flip फोन में 8GB RAM+256GB स्टोरेज दिया गया है. इस फोन को 59,999 रुपये में पेश किया गया है. यह फोन आपको सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम रंगों में लॉन्च किया गया है. इस फोन की पेमेंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से करने पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा.

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 40 Ultra फोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Full-HD+रिजॉल्यूशन दिया गया है. 165Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और 1200 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है जो 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. Motorola Razr 40 Flip में 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी+रिजॉल्यूशन दिया गया है. इसमें बाहर की साइड 1.5 इंच का छोटा डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 64 एमपी का सेंसर कैमरा मिलता है.

calender
04 July 2023, 01:38 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो