भारत ने ‘हानिया के लिए 'पाक' भेजा पानी’, वायरल हुआ पार्सल बॉक्स का Video, जानिए क्या है सच्चाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत से पाकिस्तान की यूट्यूबर हानिया आमिर के नाम पानी की बोतलों से भरा एक पार्सल भेजा गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़े तनाव के बीच एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में भारत से पाकिस्तान की मशहूर यूट्यूबर और एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम पानी की बोतलों से भरा एक पार्सल भेजा गया है. पार्सल पर साफ तौर पर लिखा है – ‘भारत से हनिया आमिर, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान तक’. इस हरकत को लेकर इंटरनेट पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
वीडियो में एक व्यक्ति हंसते हुए कहता है, 'आज ये लड़का एक पार्सल लाया है, देखो किसके लिए है – हानिया आमिर के लिए. और इसके अंदर क्या है – पानी की बोतलें!” इस वीडियो को भारत-पाक संबंधों के मौजूदा हालात और सिंधु जल संधि को लेकर चल रही बहस से जोड़कर देखा जा रहा है.
भारत से भेजा गया ‘पानी का पैकेट’
यह वीडियो एक लोकल कोरियर सर्विस सेंटर में पार्सल अनबॉक्सिंग के दौरान शूट किया गया है. पार्सल खोलते ही उसमें सिर्फ पीने की पानी की बोतलें नजर आती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे भारत की एक 'चुटीली प्रतिक्रिया' के रूप में देख रहे हैं, खासकर तब जब भारत ने हाल ही में सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया है.
सिंधु जल संधि पर भारत का बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर में 26 जवानों की शहादत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि के नियमों की समीक्षा करते हुए पाकिस्तान के प्रति अपनी नीति में सख्ती दिखाई है. संधि के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली 6 नदियों – रावी, ब्यास, सतलुज (पूर्वी नदियां) और झेलम, चिनाब, सिंधु (पश्चिमी नदियां) का जल बंटवारा हुआ था.
अब भारत की ओर से यह संकेत दिए जा रहे हैं कि पाकिस्तान को मिलने वाले पानी पर नियंत्रण करने का विकल्प खुला रखा गया है. खासतौर पर पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र, जो इन नदियों के पानी पर निर्भर करता है, उसके लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है.
भारत बना अपरीय पक्ष, पाकिस्तान नीचे
विभाजन के समय सिंधु बेसिन को दो हिस्सों में बांटा गया था, जिसमें भारत ऊपरी धारा वाला देश बना और पाकिस्तान निचली धारा पर आश्रित रहा. भारत के पास रावी और सतलुज पर बने प्रमुख जलस्रोत हैं, जो कृषि और सिंचाई के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में जल प्रवाह में कोई भी रुकावट पाकिस्तान की खेती और अर्थव्यवस्था पर सीधा असर डाल सकती है.
हानिया आमिर कौन हैं?
हानिया आमिर पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स. ऐसे में भारत से आया यह ‘पानी वाला पार्सल’ महज एक मज़ाक भर नहीं बल्कि एक प्रतीकात्मक संदेश भी माना जा रहा है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग इस हरकत को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ इसे 'भारत की ओर से व्यंग्यात्मक पानी की बमबारी' बता रहे हैं तो कुछ का कहना है – 'अब पाकिस्तान को सिर्फ बोतल वाला पानी ही मिलेगा!'


