score Card

पानी की तलाश में मिला सोने का खजाना, एक झटके में देश की तकदीर बदली

ऑरोरा में 2024 से पहले कभी भी ड्रिलिंग का काम नहीं हुआ था. यहां का मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण है. ग्लेशियरों से ढका इलाका और लंबी, कड़ाके की सर्दियां काम की अवधि को न सिर्फ छोटा कर देती हैं, बल्कि हालात को और भी कठिन बना देती हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

British Columbia Gold Discovery: कनाडा के उत्तरी ब्रिटिश कोलंबिया से एक हैरान करने वाली खोज सामने आई है. जहां सोना और तांबा जैसे कीमती खनिज आमतौर पर एक से दो किलोमीटर की गहराई पर मिलते हैं, वहां महज 59 फुट की खुदाई में इनकी प्रचुर मात्रा सामने आई. यह खोज इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में मौसम की विषम परिस्थितियों और कठिन भूगोल के कारण अब तक ज्यादा ड्रिलिंग नहीं हो पाई थी.  रिपोर्ट के अनुसार, यह खनिज भंडार ऑरोरा टूडोगोन वॉल्केनिक आर्क के किनारे पर एक बर्फीली पहाड़ी में मिला है. बेहद कठिन मौसम और ग्लेशियरों के बीच एक ड्रिलिंग रिग के जरिए इस दुर्लभ खान का पता लगाया गया.

कहां हुई यह बेशकीमती खोज

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी ब्रिटिश कोलंबिया की एक बर्फीली पहाड़ी पर स्थित इस स्थान पर अमार्क रिसोर्सेज के JOY प्रोजेक्ट के तहत ड्रिलिंग की गई थी. यह क्षेत्र ऑरोरा टूडोगोन ज्वालामुखी चाप के किनारे पर स्थित है, जो लंबे समय से खनिज खोज के लिहाज से अनछुआ था.

कितनी गहराई पर और कितना सोना-तांबा

JOY प्रोजेक्ट के तहत किए गए गड्डे JP24057 में 59 से 131 फीट की गहराई तक खुदाई की गई. इस दौरान औसतन 1.24 ग्राम प्रति टन सोना और 0.38 प्रतिशत तांबा प्राप्त हुआ.

दूसरा ड्रिलिंग पॉइंट और और भी धातु

पहले छिद्र से कुछ दूरी पर की गई एक अन्य ड्रिलिंग में 190 फीट की गहराई तक खुदाई की गई. इस स्थान से और भी ज्यादा शुद्ध धातु मिली 1.97 ग्राम प्रति टन सोना और 0.49 प्रतिशत तांबा निकला.

क्यों नहीं हुई पहले यहां ड्रिलिंग

इस क्षेत्र में पहले कभी ड्रिलिंग नहीं की गई थी क्योंकि बर्फबारी, ग्लेशियर और लंबी सर्दियों के चलते यहां का मौसम अत्यंत कठिन और सीमित समय के लिए अनुकूल रहता है. यही वजह है कि इतने वर्षों तक यह क्षेत्र अनदेखा रह गया था.

मुश्किलों के बीच असाधारण खोज

यह खोज इसलिए भी अहम है क्योंकि इतने कम गहराई पर इतनी बड़ी मात्रा में कीमती धातुएं मिलना असामान्य है, रिपोर्ट में कहा गया. इस खोज ने खनिज खोज क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगा दी है, खासकर ऐसे इलाकों के लिए जिन्हें अब तक मुश्किल मानकर नजरअंदाज किया गया था.

calender
04 August 2025, 02:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag