'हैट्स ऑफ' कैप्टन... भारी बारिश और तूफान के बीच एयर इंडिया फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग, वीडियो वायरल
मुंबई में भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के बीच एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैप्टन नीरज सेठी की सूझबूझ की जमकर सराहना हो रही है.

Air India landing video: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के बीच एयर इंडिया के एक विमान की सुरक्षित लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायलट की अद्भुत स्किल और शांत दिमाग से स्थिति को संभालने की झलक दिखाई देती है. यात्रियों और नेटिजन्स ने पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि ये वीडियो दिखाता है कि कठिन हालात में पायलट किस तरह चुनौतियों का सामना करते हैं.
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा गया- मुंबई एयरपोर्ट लैंडिंग इन मिडस्ट ऑफ हेवी रेंस. हैट्स ऑफ टू कैप्टन नीरज सेठी फॉर लैंडिंग सेफली विद लेस विजिबिलिटी. इस पर सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन आए और लोग पायलट की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.
यात्री ने रिकॉर्ड किया पूरा वीडियो
वायरल वीडियो विमान के एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. इसमें विमान के पंखों से लेकर रनवे तक के दृश्य दिखाई देते हैं. तेज बारिश और आंधी जैसी हवाओं के बावजूद विमान ने जबरदस्त स्थिरता बनाए रखी. धीरे-धीरे उतरते हुए जैसे ही विमान रनवे को छूता है, यात्री राहत की सांस लेते हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर मिली सराहना
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने पायलट कैप्टन नीरज सेठी की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने इसे 'असाधारण लैंडिंग' बताते हुए लिखा कि ये साबित करता है कि कठिन मौसम में पायलट कितनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं.
#Mumbai airport landing in midst of heavy rains. #MumbaiRains Hats off to Captain Mr. Neeraj Sethi for landing safely with less visibility. @airindia VT-TNC pic.twitter.com/khvJTSWnv7
— 🇮🇳 Vidyasagar Jagadeesan🇮🇳 (@jvidyasagar) August 19, 2025
मुंबई में रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद अहम
इसी बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से महाराष्ट्र के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है. अब तक 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक करने के बाद बताया कि अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए बेहद अहम होंगे. इन इलाकों में हाई अलर्ट जारी है और प्रशासन हालात पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है.


