score Card

BJP नेता ने बिना आंच के ही तल डाली पूड़ियां, Video में देखें अनोखा कारनामा

एक वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर से सामने आया है. इस वीडियो में शहर के एक बीजेपी नेता अपने घर की छत पर बिना गैस और चूल्हे के कड़ाही में पूड़ी तल रही हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

देशभर में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. इस बीच मध्य प्रदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर से सामने आया है. इस वीडियो में शहर के एक बीजेपी नेता अपने घर की छत पर बिना गैस और चूल्हे के कड़ाही में पूड़ी तल रही हैं. वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह तरह के रिक्शन दे रहें है. 

बीजेपी नेता ने धूप में तली पूड़ियां

सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो ट्रेंड कर रहा है वह बीजेपी नेता कल्पना राठौड़ का है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कल्पना बिना गैस चूल्हे या अंगीठी के छत पर रखी कड़ाही में तेज धूप में पूरी फ्राई कर रही हैं.बीजेपी नेता कल्पना राठौड़ का कहना है कि भीषण गर्मी को देखकर उनके मन में आया कि धूप और चिलचिलाती गर्मी में कड़ाही में पूरियां बनाई जाएं. इसके लिए उन्होंने पैन को 3 घंटे तक धूप में रखा. - जब पैन गर्म हो जाए तो उसमें तेल डालें और गरम-गरम पूरियां तल ली.

कई वीडियो हो चुके हैं वायरल 

बता दें कि राजस्थान से भी ऐसे देसी जुगाड़ के कई क्लिप सामने आ चुके हैं, एक क्लिप में बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ भूनता नजर आ रहा था तो दूसरे क्लिप में एक महिला बीच सड़क पर पापड़ भूनती नजर आ रही थी. गर्मी के बीच ये क्लिप्स बेहद चौंकाने वाली हैं. पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है, भीषण गर्मी ने न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों का भी हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में कई ऐसी क्लिप भी सामने आ रही हैं जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इंसान या जानवर भीषण गर्मी में खड़े हों तो उनकी हालत क्या हो सकती है.

calender
28 May 2024, 07:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag