score Card

दुनिया भर में ChatGPT डाउन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

ChatGPT आज बार फिर डाउन हो गया. दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फनी मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं. यह इस महीने का दूसरा बड़ा आउटेज है जिसमें ChatGPT के साथ-साथ Sora और GPT API की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

ChatGPT down: OpenAI ने एक बार फिर ग्लोबल आउटेज का सामना किया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो गए हैं. ChatGPT, Sora और GPT API जैसी लोकप्रिय AI सेवाएं बुधवार सुबह से ठप हैं. यह इस महीने दूसरी बार है जब OpenAI की सेवाएं व्यापक स्तर पर डाउन हुई हैं.

भारत समेत उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई हिस्सों से हजारों यूजर्स ने इस आउटेज की शिकायत की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर #ChatGPTisdown ट्रेंड करने लगा है और यूजर्स ने मजेदार मीम्स और पोस्ट्स की बाढ़ ला दी है. यूजर्स फनी मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं.

कब और कैसे शुरू हुआ यह आउटेज?

यह बड़ा आउटेज 16 जुलाई 2025 को सुबह 6:10 बजे (IST) के आसपास शुरू हुआ, जब Downdetector पर यूजर रिपोर्ट्स में अचानक तेज़ उछाल देखा गया. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 88% यूजर्स ने ChatGPT के पूरी तरह से एक्सेस न होने की शिकायत की. बाकी यूजर्स को Sora, Codex और GPT API में एरर मैसेजेस देखने को मिले.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

Outage के कुछ ही देर बाद X पर #ChatGPTisdown ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने मीम्स और जोक्स के जरिए अपनी परेशानी को मजाकिया अंदाज में शेयर किया. आइए इन वायरल मीम्स में से कुछ पर नजर डालते हैं.

जुलाई में दूसरी बार डाउन हुआ OpenAI

इस महीने यह दूसरी बार है जब OpenAI के प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है. इससे न सिर्फ लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं, बल्कि AI टूल्स पर बढ़ती निर्भरता और उनकी विश्वसनीयता को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

OpenAI ने यह साफ नहीं किया है कि सेवाएं कब तक सामान्य होंगी, लेकिन टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है. यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे धैर्य बनाए रखें.

calender
16 July 2025, 08:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag