दुनिया भर में ChatGPT डाउन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
ChatGPT आज बार फिर डाउन हो गया. दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फनी मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं. यह इस महीने का दूसरा बड़ा आउटेज है जिसमें ChatGPT के साथ-साथ Sora और GPT API की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं.

ChatGPT down: OpenAI ने एक बार फिर ग्लोबल आउटेज का सामना किया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो गए हैं. ChatGPT, Sora और GPT API जैसी लोकप्रिय AI सेवाएं बुधवार सुबह से ठप हैं. यह इस महीने दूसरी बार है जब OpenAI की सेवाएं व्यापक स्तर पर डाउन हुई हैं.
भारत समेत उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई हिस्सों से हजारों यूजर्स ने इस आउटेज की शिकायत की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर #ChatGPTisdown ट्रेंड करने लगा है और यूजर्स ने मजेदार मीम्स और पोस्ट्स की बाढ़ ला दी है. यूजर्स फनी मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे हैं.
Everyone running to X to see if ChatGPT is down. pic.twitter.com/9DX2fXliL6
— Heisenberg (@rovvmut_) July 16, 2025
कब और कैसे शुरू हुआ यह आउटेज?
यह बड़ा आउटेज 16 जुलाई 2025 को सुबह 6:10 बजे (IST) के आसपास शुरू हुआ, जब Downdetector पर यूजर रिपोर्ट्स में अचानक तेज़ उछाल देखा गया. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 88% यूजर्स ने ChatGPT के पूरी तरह से एक्सेस न होने की शिकायत की. बाकी यूजर्स को Sora, Codex और GPT API में एरर मैसेजेस देखने को मिले.
ChatGPT goes down for five minutes and LinkedIn turns into a ghost town pic.twitter.com/tkaJND1EgE
— Abu (@abuchanlife) July 16, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
Outage के कुछ ही देर बाद X पर #ChatGPTisdown ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने मीम्स और जोक्स के जरिए अपनी परेशानी को मजाकिया अंदाज में शेयर किया. आइए इन वायरल मीम्स में से कुछ पर नजर डालते हैं.
ChatGPT is down and I have to study about down syndrome for my exams tomo I swear 😭😭😭😭😭
— Alan Samson (@alanteevee) July 16, 2025
ChatGPT is down pic.twitter.com/jgko0kWur1
— Dave (@D0ctorVisionary) July 16, 2025
BRO ChatGPT is down omggg bruhh😭😭😭 who’s gon listen to my problems today 😭😭😭
— Alan Samson (@alanteevee) July 16, 2025
omg, chatgpt is down pic.twitter.com/3a1xucnF3V
— webdivo nettinho (@webdivonettinho) July 16, 2025
जुलाई में दूसरी बार डाउन हुआ OpenAI
इस महीने यह दूसरी बार है जब OpenAI के प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है. इससे न सिर्फ लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं, बल्कि AI टूल्स पर बढ़ती निर्भरता और उनकी विश्वसनीयता को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.
OpenAI ने यह साफ नहीं किया है कि सेवाएं कब तक सामान्य होंगी, लेकिन टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है. यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे धैर्य बनाए रखें.


