score Card

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी... दूल्हा निकला दो बीवियों का पति और तीन बच्चों का बाप, अब तीसरी पत्नी ने दर्ज कराई FIR

लखनऊ में एक धोखेबाज दूल्हे ने इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती की और शादी के बाद उसकी दो स्कूटी चुराकर फरार हो गया. दूल्हे की पहले से दो बीवियां और तीन बच्चे थे. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, और पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है. यह मामला महिलाओं को सोशल मीडिया से जुड़े रिश्तों में सतर्क रहने की चेतावनी देता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Groom steals scooters : लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दूल्हा अपनी पहले से दो बीवियों और तीन बच्चों के बावजूद तीसरी शादी करने के बाद धोखा दे गया. यह मामला महानगर थाने से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस ने आरोपी दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. आईए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से... 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी 

दरअसल, यह कहानी शुरू होती है एक महिला टीचर से, जिसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई. युवक ने अपनी बातों में महिला को फंसाया और उसे अपना फोन नंबर देने के लिए कहा ताकि वह उसकी आवाज सुन सके. महिला ने युवक को अपना नंबर दे दिया और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा.

शख्स ने दिया शादी का प्रस्ताव
वहीं कुछ समय बाद, युवक ने महिला से शादी का प्रस्ताव दिया. महिला को वह युवक पसंद था, इसलिए उसने खुशी-खुशी शादी के लिए हां कह दी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी की. लेकिन दुल्हन को यह नहीं पता था कि वह जिस दूल्हे के साथ अपना जीवन बिताने जा रही है, वह पहले से ही दो शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था.

स्कूटी चोरी कर फरार हुआ दूल्हा 
शादी के बाद, दूल्हा अपनी पत्नी के घर रहने लगा. हालांकि, एक दिन उसने चुपचाप घर से दो स्कूटी चुरा ली और फरार हो गया. दुल्हन को जब इसका पता चला, तो उसने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था. जब दुल्हन ने उसकी तलाश की, तो उसे पता चला कि यह युवक फर्जी था और उसका मकसद केवल चोरी करना था.

थाने में शिकायत, दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज
दुल्हन ने रोते हुए थाने में जाकर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसने पुलिस को बताया कि कैसे इंस्टाग्राम पर युवक ने उसे धोखा देकर शादी की. महिला ने पुलिस से अपील की कि दूल्हे को कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसा धोखा किसी और महिला को न मिले.

पुलिस की कार्रवाई, आरोपी की तलाश जारी
हालांकि, महानगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच रही है कि आरोपी ने और कितनी महिलाओं को अपने झांसे में फंसाया है. यह मामला न केवल एक धोखाधड़ी की कहानी है, बल्कि यह महिलाओं को सावधान रहने की भी चेतावनी देता है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाले रिश्तों में कितनी सतर्कता जरूरी है.

calender
22 August 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag