Rohit Sharma Crying: ग्लेन मैक्सवेल ने जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 अपनी टीम के नाम किया तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने मैदान की तरफ दौड़ लगा दी. जीत के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशबाजी का माहौल बन गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी जीत का जश्न मनाया वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार पर हर किसी का चेहरा उतर गया. 

शायद ये हार कई सालों तक भारतीय फैंस को सताती रहेगी. टीम इंडिया की हार के बाद हर किसी के आंखों से आंसू धमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों का बात की जाए तो सभी की आंखों में आंसू और अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा न उतरने का दर्द साफ नज़र आ रहा है. आपने आंसुओं को किसी ने कैप लगा कर छुपाने की कोशिश की तो किसी ने खुद पर काबू करके. लेकिन फैंस अपने हीरो के आंसू न देख पाएं ऐसा कभी हो सकता है भला.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ - साथ कई वीडियोज वायरल हो रही हैं. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक होते नजर आये. दरअसल, रोहित शर्मा ने मैक्सवेल के रन पूरा होते ही पवेलियन की तरफ चल दिये थे. उनकी धीमी चाल और उस चुप्पी के साथ झुका हुआ सिर उनकी उदासी को साफ जाहिर कर रही थी. 

रो पड़े कप्तान

रोहित जैसे - जैसे आगे बढ़ते उनके चेहरे का हाव - भाव भी बदलने लगता. सुर्ख लाल चेहरा और फिर आंसुओं की बरसात. उन्होंने खुद को कितना भी रोकने की कोशिश की लेकिन वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सके. वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो पिच पर ही फूट - फूट कर रोने लगे, जिसके बाद उनको चुप करानी की काफी कोशिश की लेकिन उनके आंसू धमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. 

बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सभी 10 मुकाबले एक तरफा अंदाज से जितते चले गए. लेकिन अंतिम पड़ाव में वह हार गए. भले ही इस बार टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड कप 2023 हाथ नहीं लग सका लेकिन अगली बार वह अपने कमाल के अंदाज से जीत को अपने गले लगाएगी. ये भी काफी गर्व की बात होनी चाहिए कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शामिल रही.