गजब! बाइक पर भारी सामान ले जाने की निंजा टेक्निक, Video देख लोग हुए शॉक्ड

Viral Video: बाइक या स्कूटर पर भारी सामान ले जाना हमेशा चुनौती रहा है. खासकर जब दो लोग एक साथ सफर कर रहे हों. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दो सवारी के बावजूद बाइक पर बड़ा बैग आसानी से ले जाया जा सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral Video: बाइक या स्कूटर पर सामान ले जाना हमेशा एक चुनौती रहा है. खासकर तब जब दो लोग एक साथ सफर कर रहे हों.  हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने इस नियम को बदलने जैसा कर दिया.  

इस वीडियो में दो शख्स बाइक पर सवारी करते हुए अपने भारी सामान को ले जाने का अनोखा तरीका दिखा रहे हैं.  वीडियो देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि दो सवारी में भी बाइक या स्कूटर पर इतना बड़ा बैग ले जाया जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो एक्स पर Vikas Rawat नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया था.  वीडियो स्टोरी पोस्ट होने तक 182.6K से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका था.  वीडियो का कैप्शन था, "जब हाईवे मक्खन जैसा हो तो ट्रॉली बैग आराम से ले जाया जा सकता है. "

यूजर्स के रिएक्शन्स

वीडियो पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.  एक यूजर ने लिखा, "सड़क चाहे कितनी भी मखनी हो, बीच में झटका आने पर ट्रॉली असंतुलित होकर पीछे चल रहे वाहन से टकरा सकती है या ड्राइवर खुद असंतुलित होकर गिर सकता है."

एक अन्य ने लिखा, "एक बार मेरे दोस्त ने ऐसा करने की कोशिश की, तो घर्षण से उत्पन्न अत्यधिक गर्मी के कारण सूटकेस के दोनों पहिये पिघल गए और केवल 2 किलोमीटर चलने पर ही बाहर आ गए. " एक अन्य यूजर ने लिखा, "छूट जाए तो, पीछे से आने वाले बेमौत मारें जायेंगे!"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब हाईवे मक्खन सा हो जाए, ट्रॉली बैग भी नाचने लगे.  सफर की थकान गायब और रास्ता आसान.  हर मोड़ पर मुस्कान, हर कदम पर आराम.  ऐसी सड़कें यात्रियों के दिल को छू जाती हैं और यात्रा को यादगार बना देती हैं. "

कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में भी देखा.  एक ने कहा, "अच्छा उपयोग किया भाई ने, इस पर डबल टैक्स लगना चाहिए. " एक और यूजर ने लिखा, "अच्छा जुगाड़ लगाया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कहीं सरकार इस स्पेशल सर्विस का एक्स्ट्रा चार्ज न ले ले."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag