पुनीत सुपरस्टार ने एल्विश यादव को कहा 'छपरी' और ऐजाज खान को बनाया बाप! देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एल्विश यादव पर तंज कसते हुए छपरी बताया. साथ ही उन्होंने ऐजाज खान को अपना पापा भी बताया.

Sonee Srivastav

आजकल सोशल मीडिया पर झगड़े आमने-सामने की बजाय वीडियो और पोस्ट के जरिए होते हैं. लाइक्स और व्यूज की होड़ में लोग अक्सर निचले स्तर तक उतर जाते है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पुनीत सुपरस्टार नाम के मशहूर व्यक्ति ने एल्विश यादव पर तंज कसा और ऐजाज खान को अपना पिता बताकर सबको हैरान कर दिया. यह वीडियो देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं. 

पुनीत का एल्विश पर हमला

पुनीत सुपरस्टार, जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं, इस वीडियो में ऐजाज खान की तस्वीर दिखाते हुए बोले, "ऐजाज खान मेरे पापा हैं. एल्विश छपरी, अगर तूने मेरे पापा की तरफ आंख भी उठाई तो अच्छा नहीं होगा. क्योंकि ऐजाज खान पापा के पीछे पुनीत खान खड़ा है."

इसके बाद वे जोर-जोर से "पापा" पुकारते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है. पुनीत ने एल्विश यादव को "छपरी" कहकर काफी नीचा दिखाने की कोशिश की, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prakash Kumar (@puneetsuperr_star)

 

पुनीत ने पहले भी दिए ऐसे बयान

यह पहली बार नहीं है जब पुनीत ने किसी को अपना पिता बताया हो. इससे पहले उन्होंने राजा गुर्जर को अपना पिता कहकर वीडियो बनाया था. पुनीत की हरकतें अक्सर वायरल होती रहती हैं. कभी वे नाले वाली बिरयानी खाते दिखते हैं, तो कभी कीचड़ में घेवर डुबोकर खाते हैं. उनकी ये अजीब हरकतें लोगों को हंसाती भी हैं और गुस्सा भी दिलाती है. 

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

पुनीत के इस वीडियो को puneetsuperr_star नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और काफी लाइक्स मिले. यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक ने लिखा, "पुनीत भाई, आपने धर्म बदल लिया क्या?" दूसरा बोला, "इस इंसान को फालतू हरकतें करने के अलावा कोई काम नहीं."

एक यूजर ने मजाक में कहा, "लगता है ऐजाज भाई से कोई काम निकलवाना चाहता है." कुछ लोग इसे सिर्फ व्यूज के लिए किया गया ड्रामा बताते हैं. हालांकि अभी तक एल्विश यादव या ऐजाज खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag