score Card

गोरखपुर में फिल्मी स्टाइल में बाइक पर प्रेमी-प्रेमिका का रोमांटिक अंदाज, VIDEO वायरल

गोरखपुर की नौकायन रोड पर एक प्रेमी जोड़े का दिल दहलाने वाला स्टंट सुर्खियों में है. वायरल वीडियो में दिखा कि युवती बाइक पर उल्टी दिशा में बैठी थी, और दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. बाइक का चालान काट दिया गया और युवक की तलाश तेज कर दी गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gorakhpur: गोरखपुर शहर में शुक्रवार की शाम एक खतरनाक नजारा देखने को मिला, जब नौकायन रोड पर एक प्रेमी जोड़ा बाइक पर जानलेवा स्टंट करता नजर आया. युवक बाइक चला रहा था जबकि युवती उल्टी दिशा में टंकी पर बैठकर रोमांस कर रही थी. बिना हेलमेट के किए गए इस स्टंट को पीछे चल रही एक कार में बैठे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

वीडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बाइक का चालान काटा. साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी गई. घटना ने शहरवासियों के बीच ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस की सख्ती को लेकर लोग तरह-तरह की सवाल खड़े कर रहे हैं.

वायरल वीडियो से मचा हल्ला

यह जोड़ा पैडलेगंज चौकी के सामने से भी इसी अंदाज में गुजरा, लेकिन मौके पर किसी ने रोका तक नहीं. इंटरनेट मीडिया पर वीडियो फैलते ही नागरिकों ने सवाल उठाया कि जब ट्रैफिक पुलिस सख्ती का दावा करती है तो फिर ऐसे स्टंटबाज सड़क पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैसे निकल जाते हैं.

पुलिस कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस सक्रिय हुई और बाइक का नंबर ट्रेस किया. जांच में सामने आया कि वाहन गुलरिया क्षेत्र के एक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है. इसके बाद पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग (Dangerous Driving) की धारा में चालान काटा.

पुलिस का सख्त संदेश

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि सड़क पर इस तरह का स्टंट करना न केवल यातायात नियमों की अनदेखी है, बल्कि जानलेवा भी है. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. आगे भी जो लोग नियम तोड़ते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
24 August 2025, 09:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag