घर नहीं नागलोक था! शाहजहांपुर में ड्रम से निकले 100 ज़हरीले सांप, गांव में मची भगदड़ 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक गांव में सफाई के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के ड्रम से करीब 100 जहरीले सांप निकल आए. ये खौफनाक नज़ारा देख मालिक के होश उड़ गए और गांव में दहशत फैल गई.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ट्रैडिंग न्यूज. शाहजहांपुर के मडिया कला गांव में एक घर की सफाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंद ड्रम से एक के बाद एक करते हुए करीब 100 सांप निकलने लगे. घर के मालिक ने जैसे ही ड्रम हटाया, तो अंदर फुफकारते सांपों को देख उसकी चीख निकल गई. कुछ ही पलों में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ये सभी सांप ज़हरीले बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों ने तुरंत सर्प मित्र और वन विभाग को बुलाया. विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को सुरक्षित ड्रम से बाहर निकाला. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी सांपों को पास के जंगल में छोड़ दिया गया.

मानसून का खतरा और घरों में घुसते ज़हरीले जीव

बारिश के मौसम में अक्सर सांप और बिच्छू सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों में आ जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक बंद पड़े ड्रम, बक्से या अन्य सामान सांपों के अंडे देने और छिपने की सबसे पसंदीदा जगह बन जाते हैं. इस घटना ने साबित कर दिया कि मानसून में थोड़ी सी लापरवाही कितनी बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है.

वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर सनसनी

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्रम के अंदर दर्जनों सांप रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है और हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. इस घटना से एक अहम सबक ये निकलता है कि मानसून के मौसम में हर किसी को अपने घर की सफाई और बंद पड़े सामान की जांच करते रहनी चाहिए. अगर कहीं सांप दिखे तो खुद से कोई कदम न उठाएं, बल्कि विशेषज्ञों से संपर्क करें.

गांव में लोगों की दहशत और चर्चा

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग एक-दूसरे को यह खौफनाक किस्सा सुना रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे "नागों का मायका" तक कह दिया. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने ऐसी घटना पहली बार देखी है. वन विभाग ने ग्रामीणों को साफ निर्देश दिए हैं कि अपने घरों में रखे पुराने सामान की नियमित सफाई करें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें. ऐसे मामलों में घबराना नहीं, बल्कि सतर्कता ही सुरक्षा की गारंटी है.

calender
09 June 2025, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag