score Card

रोबोट डॉग और ड्रोन के बीच छिड़ा भयानक युद्ध, वीडियो वायरल, लोग बोले- अब खतरे में इंसान

Robot Dog And Drone Firing: तकनीक ने दुनिया को बहुत आगे पहुंचा दिया है, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या भविष्य में इंसानों की जगह मशीनें ही युद्ध लड़ेंगी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक रोबोट डॉग और ड्रोन के बीच जबरदस्त फायरिंग देखी जा सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Robot Dog And Drone Firing: टेक्नोलॉजी की दुनिया ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह अब डराने लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह दिखा दिया है कि इंसानों की जगह मशीनें लेने लगी हैं. इस वीडियो में एक रोबोटिक डॉग और ड्रोन के बीच जबरदस्त युद्ध होता दिख रहा है, जहां दोनों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. इसे देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और चिंतित भी. कुछ इसे आधुनिक युद्ध प्रणाली की झलक मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानवता के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं.  

क्या वाकई यह 'मशीन वॉर' की शुरुआत है?  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीन में एक रोबोटिक कुत्ता और ड्रोन एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को 'द फर्स्ट वॉर ऑफ मशीन्स' कहा जा रहा है, जो भविष्य के युद्धों की झलक देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं—क्या भविष्य में इंसानों की जगह मशीनें ही युद्ध लड़ेंगी? क्या यह तकनीक मानवता के अंत की शुरुआत है?  

ड्रोन और रोबोटिक डॉग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक रोबोटिक डॉग और ड्रोन के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है. रोबोट डॉग आगे-पीछे हो रहा है और ड्रोन पर हमला कर रहा है, जबकि ड्रोन भी अपनी ओर से जवाबी हमला कर रहा है. यह पूरी तरह से 'फ्यूचरिस्टिक वॉरफेयर' जैसा लग रहा है, जो अब तक केवल साइंस-फिक्शन फिल्मों में देखा गया था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन दोनों मशीनों को किसी इंसान द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है या यह पूरी तरह से ऑटोनॉमस हैं.  

क्या यह वीडियो चीन का है?  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी लोकेशन की पुष्टि नहीं हुई है. 'नेक्स्टा' नामक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, "द फर्स्ट वॉर ऑफ मशीन्स, चीन से ड्रोन और रोबोटिक डॉग के युद्ध का वीडियो वायरल. इसमें पटाखों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इन्हें इंसानों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है या नहीं." हालांकि, चीन पहले भी ऐसे हाई-टेक रोबोटिक वेपन्स पर काम करता रहा है, जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि यह वीडियो उसी देश का हो सकता है.  

सोशल मीडिया पर लोगों की चिंता

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "अब मानवता खतरे में है, क्योंकि यह मशीनें हमारे खिलाफ हो सकती हैं!" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "इसका उद्देश्य क्या है? मुझे पूरा यकीन है कि हम अब इंसानों को युद्ध से दूर रखने के बजाय उन्हें और खतरनाक स्थिति में धकेल रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भविष्य में युद्ध कैसे दिखेंगे, इसका यह एक छोटा सा ट्रेलर है."  

भविष्य में मशीनें लड़ेंगी युद्ध?  

इस वायरल वीडियो ने एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है—क्या भविष्य में युद्ध रोबोट और ड्रोन के बीच लड़े जाएंगे? विशेषज्ञ पहले ही यह आशंका जता चुके हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के क्षेत्र में हो रहे विकास से भविष्य के युद्धों में इंसानों की जरूरत खत्म हो सकती है. कई देशों की सेनाएं पहले से ही रोबोटिक सोल्जर्स और ड्रोन वारफेयर को प्राथमिकता दे रही हैं.  

 टेक्नोलॉजी की ताकत से मानवता पर संकट

इस वीडियो ने जहां टेक्नोलॉजी की ताकत दिखाई है, वहीं यह भी दर्शाता है कि आने वाले समय में युद्ध किस दिशा में जा सकते हैं. मशीनें केवल इंसानों की मदद के लिए बनाई गई थीं, लेकिन जब वे खुद युद्ध लड़ने लगेंगी, तो यह मानवता के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है. इस वीडियो को लेकर कई लोग चिंतित हैं कि क्या यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दुनिया में एक खतरनाक मोड़ का संकेत है? 

calender
29 January 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag