'मैं आपके बेटे की...' शादी की पहली रात दुल्हन ने कह दी ऐसी बात, दूल्हे ने उठाया खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. अलापुर थाना पुलिस ने गला दबाकर महिला की हत्या के मामले का शुक्रवार को खुलासा किया. मामले में पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सास को जेल भेज दिया है. वहीं, नाबालिग होने के चलते पति को बाल सुधार गृह बरेली भेजा गया है.

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास पर आधारित होता है. यही इस रिश्ते की नींव है. जब आप शादी कर लेते हैं तो आपको कई बातें समझनी पड़ती हैं. हम आपसी समझ और प्रेम का जीवन जीना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग इसके अपवाद हैं. शादी के पहले दिन से ही उनके मन में शंकाएं बनी रहीं. दुनिया को समृद्ध बनाने के बजाय, रिश्ते टूटने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. शादी की पहली ही रात दुल्हन ने सच बता दिया कि उसके दूल्हे ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच अन्य आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के बाद पति ने जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.
यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है. अलापुर गांव के रहने वाले यादराम के बेटे नीरज की शादी 22 जनवरी को शाहजहांपुर के रामनिवास की बेटी से हुई थी. नीरज ने जिस लड़की से शादी की थी, उसके साथ उसका पहले से ही रिश्ता था. चूंकि वे रिलेशनशिप में थे, इसलिए दोनों ने शादी कर ली. शादी से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे. लेकिन लड़की ने पहले उन्हें नहीं बताया था कि वह गर्भवती है.
'लोग ताना मारने लगे'
नीरज ने पुलिस को बताया, "मैं तब हैरान रह गया जब मेरी पत्नी ने शादी की पहली रात को मुझे बताया कि वह ढाई महीने की गर्भवती है." मुझे यकीन नहीं हुआ. मैंने अपने परिवार को इसके बारे में बताया. परिवार और पड़ोसियों ने उसे ताना मारना शुरू कर दिया. मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा था. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका. "फिर मैंने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी."
लड़की के पिता क्या कहते हैं?
रामनिवास ने अपनी बेटी की मौत के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति, सास कांता, ससुर यादराम, देवर रवि, ननद अंजू, चाचा लालाराम और दिनेश ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने पति और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया है. पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.