ससुर बना दूल्हा, बेटे की मंगेतर को भगा कर रचाया निकाह! रामपुर की प्रेम कहानी ने उड़ा दिए होश
अलीगढ़ की सास-दामाद लव स्टोरी के बाद अब रामपुर में ससुर-बहू का इश्क़ सुर्खियों में है. अधेड़ ससुर बेटे की मंगेतर को दवा के बहाने दिल्ली ले गया और निकाह कर लौट आया. गांव में हंगामा हुआ, पंचायत बैठी और दोनों को गांव से निकाल दिया गया.

प्यार कब, किससे और कैसे हो जाए, इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसी ही अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है. यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स को उसी लड़की से प्यार हो गया, जिसका रिश्ता उसने अपने बेटे के लिए तय किया था. दिलचस्प बात ये रही कि लड़की को भी अपने होने वाले ससुर से ही प्यार हो गया. नतीजा ये निकला कि दोनों समाज और रिश्तों की बंदिशों को दरकिनार करते हुए भाग निकले और चुपचाप निकाह कर लिया.
पूरा मामला थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय कराया था. शादी की तारीख भी एक महीने बाद तय कर दी गई थी. रिश्ता तय होने के बाद ससुराल में पिता का आना-जाना शुरू हो गया. धीरे-धीरे उसके और बहू बनने जा रही लड़की के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया.
बहू को डॉक्टर के बहाने ले गया ससुर
करीब आठ दिन पहले ये अधेड़ उम्र का शख्स कार लेकर लड़की के मायके पहुंचा. उसने लड़की के माता-पिता से कहा कि वह उसे डॉक्टर के पास ले जा रहा है, क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही. लेकिन जब देर शाम तक दोनों नहीं लौटे, तो परिजनों ने संपर्क करना शुरू किया. ससुर ने बताया कि बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिन बीत गए, फिर भी कोई सूचना नहीं मिली. जब दोबारा पूछताछ हुई, तो उसने बात टाल दी.
निकाह कर घर लौटा ससुर, बेटे ने कर दी हाथापाई
आठ दिन बाद जब यह जोड़ा निकाह कर गांव लौटा, तो घर में तूफान मच गया. बेटे ने जैसे ही अपने पिता को अपनी मंगेतर के साथ देखा, वह आपा खो बैठा. पिता-पुत्र के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान मंगेतर बनी पत्नी की भी होने वाली सास के साथ लड़ाई हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों जान लेने पर उतारू हो गए.
पंचायत का फैसला: गांव से निकाले गए दोनों
बवाल बढ़ता देख गांववालों ने पंचायत बुलाई. पंचायत में बेटे और पत्नी ने मिलकर साफ कर दिया कि वे इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. दबाव में आकर नवविवाहित जोड़ा गांव छोड़कर शहजादनगर इलाके में बस गया है. उधर युवती के गरीब माता-पिता इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.


