score Card

टिप देना पड़ा भारी, कैब ड्राइवर ने UPI से नंबर लेकर करने लगा परेशान, महिला ने Reddit पर शेयर किया डरावना अनुभव

Cab Harassment in Gurgaon: गुरुग्राम की एक महिला ने Reddit पर अपनी डरावनी कैब राइड की कहानी साझा कर महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी. टिप देने के बाद ड्राइवर ने उसे परेशान किया. इस पोस्ट ने महिलाओं की सुरक्षा और कैब सेवाओं में गोपनीयता पर सवाल उठाए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Cab Harassment in Gurgaon: गुरुग्राम की एक महिला ने हाल ही में कैब ड्राइवर के साथ हुई अपनी डरावनी घटना को लेकर Reddit पर दूसरी  महिलाओं को सावधान रहने की चेतावनी दी है. महिला ने बताया कि कैसे एक सामान्य राईड के बाद उसने ड्राइवर को अच्छी सेवा के लिए टिप देने की कोशिश की लेकिन इसके बाद ड्राइवर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. यह मामला महिलाओं की सुरक्षा और कैब सेवा के दौरान प्राइवेसी की समस्या पर नई बहस को जन्म दे रहा है. इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने अपनी चिंताएं साझा कीं और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए.

क्या है पूरा माला?

एक महिला ने रेडिट पर लिखा कि लड़कियों कृपया कैब ड्राइवरों के प्रति अच्छा व्यवहार करने से पहले दो बार सोचें, उन्होंने बताया कि जब रास्ते बंद थे बहत ट्रैफिक था तो ड्राइवर ने बिना झिझक रूट बदल दिया. महिला ने ऐप के जरिए पेमेंट किया और घर लौटते समय सोचा कि उन्हें टिप देना चाहिए. इसलिए उन्होंने ड्राइवर के नंबर पर 100 रुपये भेजे. लेकिन कुछ ही देर बाद ड्राइवर ने पैसे वापस कर दिए और फिर WhatsApp पर उन्हें मैसेज करना शुरू कर दिया.

जिसके बाद महिला ने कहा कि मैंने तुरंत उसका नंबर ब्लॉक कर दिया क्योंकि उसने मेरा नंबर Paytm UPI ID से लिया था जिसे मैंने अब बदल दिया है. यह व्यक्ति कोई यंग भी नहीं था बल्कि मध्य उम्र का था. ब्लॉक करने के बाद भी उसने Paytm पर मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसे मैंने फिर से ब्लॉक कर दिया और ऐप पर शिकायत भी दर्ज करवाई.

Cab Harassment in Gurgaon
Cab Harassment in Gurgaon

महिलाओं की सुरक्षा पर बढ़ती चिंता और चर्चा

महिला ने अपने पोस्ट में कहा कि यह डरावना है क्योंकि वह जानता है कि मैं कहां रहती हूं. उन्होंने सलाह मांगी कि क्या पुलिस में शिकायत करें या बिचौलिया के जरिए इस मामले को सुलझाएं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोग अपनी चिंता और अनुभव साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आशा है कि आप अब सुरक्षित हैं. घर को हमेशा लॉक और सुरक्षित रखें. दूसरे ने कहा कि यह मेरे साथ भी अक्सर होता है जब से मैं गुरुग्राम में हूं, यह और ज्यादा हो गया है. अगर संभव हो तो अपनी खुद की कार रखें. मैं तीन साल से इन ऐप्स पर निर्भर था अब नहीं. महिलाओं के लिए ये सेवाएं सुरक्षित नहीं लगतीं.

कैब और पेमेंट ऐप्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

कई यूजर्स ने चर्चा की कि कैसे कैब ड्राइवरों को ट्रांजैक्शन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी मिल जाती है और क्या ऐप्स महिलाओं को इस तरह की परेशानियों से बचाने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहे हैं. यह मामला न केवल कैब सेवा की सुरक्षा को चुनौती देता है बल्कि डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निजता की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.

calender
09 October 2025, 01:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag