भारत नहीं, इन मुस्लिम देशों में भी बसे हैं लाखों हिंदू, जानिए पूरी लिस्ट

हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है, जिसकी जड़ें भारत में भले ही गहराई से जुड़ी हों, लेकिन इसकी शाखाएं आज पूरी दुनिया में फैली हुई हैं. 19वीं सदी से शुरू हुआ भारतीय प्रवासन आज दुनिया के कई देशों में हिंदू समुदाय की मजबूत मौजूदगी का कारण बन चुका है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिंदू धर्म को माना जाता है सबसे पुराना धर्म, जिसकी जड़ें न सिर्फ भारत-नेपाल में, बल्कि दुनिया के कई देशों में फैली हुई हैं. 19वीं सदी में भारत से शुरू हुआ प्रवासन आज कई देशों में हिंदू समुदाय की मजबूत मौजूदगी का कारण बना है. खास बात ये है कि दुनिया के टॉप 10 हिंदू आबादी वाले देशों में से 8 देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उनकी संख्या फिर भी लाखों में है.

पीयू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2020 तक भारत और नेपाल के बाद अमेरिका, यूएई, यूके जैसे देशों में भी बड़ी संख्या में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बसे हुए हैं. इतना ही नहीं, मुस्लिम बहुल पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई जैसे देशों में भी हिंदुओं की मौजूदगी चौंकाने वाली है. आइए जानते हैं कौन-से हैं वे 5 देश जहां सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं.

1. भारत

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी रहती है. साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी हिस्सा हिंदू धर्म को मानता है. भारत में हिंदू धर्म को केवल एक मज़हब नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति माना जाता है.

2. नेपाल

नेपाल को आज भी दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र कहा जाता है. यहां की लगभग 81 फीसदी आबादी हिंदू धर्म में आस्था रखती है. नेपाल में धार्मिक परंपराएं और रीति-रिवाज़ भारत से मेल खाते हैं और यहां हिंदू धर्म को गहराई से जिया जाता है.

3. अमेरिका

अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं की संख्या करीब 30 लाख (3 मिलियन) है. यह पूरी अमेरिकी आबादी का एक छोटा हिस्सा जरूर है, लेकिन प्रवासी भारतीयों के कारण वहां हिंदू संस्कृति और मंदिरों की भरमार देखने को मिलती है.

4. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

UAE में करीब 11 लाख (1.1 मिलियन) हिंदू रहते हैं. यह आंकड़ा चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि UAE एक इस्लामिक देश है, जहां भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में काम के लिए बसे हैं. दुबई और अबू धाबी में कई भव्य हिंदू मंदिर भी मौजूद हैं.

5. यूनाइटेड किंगडम (UK)

ब्रिटेन यानी UK में भी लगभग 11 लाख हिंदू रहते हैं. यहां भारतीय मूल के लोग न सिर्फ कारोबार में बल्कि राजनीति, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. लंदन समेत कई शहरों में भव्य हिंदू मंदिर और त्यौहारों की धूम देखी जा सकती है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश

पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों मुस्लिम बहुल देश हैं, लेकिन यहां भी हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अच्छी संख्या में रहते हैं.
पाकिस्तान में करीब 44 लाख हिंदू हैं, जो अधिकतर सिंध प्रांत में बसे हैं. बांग्लादेश में 1.2 करोड़ से अधिक हिंदू हैं, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इनकी संख्या में गिरावट देखी गई है.

7. सिंगापुर और मलेशिया

सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में तमिल समुदाय के जरिए हिंदू धर्म की परंपराएं आज भी जीवित हैं. त्योहारों, मंदिरों और रीति-रिवाजों के जरिए यहां की संस्कृति में हिंदू पहचान साफ झलकती है.

8. मॉरीशस:

मॉरीशस में हिंदुओं की संख्या भले ही केवल 6.2 लाख हो, लेकिन यह देश अपनी कुल आबादी के 48% हिस्से के साथ हिंदू बहुल देश है. यहां की राजनीति, संस्कृति और समाज पर हिंदू परंपराओं की गहरी छाप है.

हिंदू आबादी में गिरावट के पीछे की वजहें

भारत, नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में हिंदू आबादी का अनुपात कम हो रहा है. इसके पीछे मुख्य कारण हैं.

जनसंख्या वृद्धि की असमान दरें.

आंतरिक और बाहरी पलायन.

धार्मिक असहिष्णुता और सुरक्षा चिंताएं (विशेषकर पाकिस्तान-बांग्लादेश में)

calender
05 July 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag