स्पेस में बजे शहनाई! रूसी कॉस्मोनॉट ने अंतरिक्ष से रचाई प्रेमिका से शादी, देखें कैसी थी ये शादी

दुनिया में शादियों के अजीबो-गरीब किस्से कम नहीं हैं, लेकिन एक शादी ने तो पूरी दुनिया को चौंका दिया। ये शादी न किसी आलीशान महल में हुई, न समुद्र किनारे, न आसमान में उड़ते प्लेन में… बल्कि हुई सीधा अंतरिक्ष में! जी हां, ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शादियों के अंदाज बदलते रहते हैं  कभी समुद्र किनारे, कभी हवाई जहाज में, तो कभी बर्फीले पहाड़ों पर. लेकिन एक शादी ऐसी भी हुई, जो न तो ज़मीन पर थी, न समुद्र में और न ही हवा में बल्कि सीधे अंतरिक्ष में हुई. हां, आपने सही पढ़ा. दुनिया की पहली और अब तक की इकलौती 'स्पेस वेडिंग' 2003 में हुई थी, जिसमें दूल्हा अंतरिक्ष में था और दुल्हन धरती पर.

यह शादी उस वक्त भी चर्चा का विषय बनी थी और आज भी इतिहास के पन्नों में सबसे अनोखी वेडिंग के तौर पर दर्ज है. रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी मालेनचेंको (Yuri Malenchenko) ने 10 अगस्त 2003 को टेक्सास (अमेरिका) में मौजूद अपनी प्रेमिका एकातेरिना दिमित्रिएव (Ekaterina Dmitriev) से वीडियो कॉल के ज़रिए विवाह किया था.

कौन था यह अंतरिक्ष का दूल्हा?

यूरी मालेनचेंको, रूसी एयर फोर्स के एक अनुभवी कॉस्मोनॉट थे. जब उन्होंने शादी की, तब वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर तैनात थे. वहीं, उनकी होने वाली पत्नी एकातेरिना टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित नासा मुख्यालय में मौजूद थीं. इस शादी को खास बनाने के लिए दोनों ने पहले से ही डेट फिक्स की थी, लेकिन मालेनचेंको के स्पेस मिशन के शेड्यूल में बदलाव के चलते तय समय पर वह धरती पर नहीं लौट पाए. ऐसे में उन्होंने तय किया कि शादी की तारीख नहीं बदली जाएगी.

ऐसे हुई रस्में और संगीत भी बजा

शादी का आयोजन एक खास वीडियो लिंक के ज़रिए किया गया था. इस खास मौके पर यूरी के साथ उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्री एड लू (Ed Lu) भी मौजूद थे, जिन्होंने कीबोर्ड पर शादी का संगीत बजाया. वहीं धरती पर एकातेरिना ने ब्राइडल गाउन पहन रखा था और नासा मुख्यालय में करीबी रिश्तेदार और दोस्त इस शादी के गवाह बने.

बाधाएं भी आई सामने

इस ऐतिहासिक शादी को लेकर कुछ विवाद भी हुए. रूसी अधिकारियों ने शुरुआत में इस शादी पर आपत्ति जताई थी क्योंकि मालेनचेंको एक सैन्य अधिकारी थे और उन्होंने विदेशी नागरिक से विवाह करने का निर्णय लिया था. हालांकि बाद में इजाजत दे दी गई, लेकिन रूस ने साफ कर दिया कि भविष्य में अंतरिक्ष में ऐसी शादी से पहले विशेष अनुमति लेनी होगी.

सोशल मीडिया पर फिर से छाई यह ऐतिहासिक शादी

आज दो दशक बाद भी यूरी और एकातेरिना की यह शादी लोगों के लिए रोमांच और हैरानी का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर जब भी "world's most unusual weddings" की बात होती है, तो इस स्पेस वेडिंग का जिक्र जरूर होता है.

calender
05 July 2025, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag