score Card

छात्रों संग ठुमके लगाती तेलंगाना टीचर, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचााय तहलका

तेलंगाना की एक शिक्षिका का छात्रों संग पारंपरिक तेलुगु लोकगीत कंचरोड़े पदमाटी नल्लदिधना पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में उनकी ऊर्जा और बच्चों का उत्साह दर्शकों को खुब भा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तेलंगाना की शिक्षिका छाई हुई हैं जिनका छात्रों संग डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में वह बच्चों के साथ पारंपरिक तेलुगु लोकगीत कंचरोड़े पदमाटी नल्लदिधना पर दिल खोलकर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लाखों दर्शक उनकी ऊर्जा और बच्चों की उमंग से मंत्रमुग्ध हो गए हैं. नृत्य का ये जीवंत प्रदर्शन लोगों के लिए प्रेरणा और स्नेह का प्रतीक बन गया है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और  लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

उत्साह और ऊर्जा से भरा प्रदर्शन

वीडियो में शिक्षिका जिस सहजता और आत्मीयता से बच्चों के साथ डांस करती हैं उसने हर किसी का दिल जीत लिया. लोकगीत की ताल पर सभी बच्चों की एकजुटता और शिक्षिका की लयबद्ध मुद्राएं इंटरनेट पर खूब सराही जा रही हैं. दर्शकों ने इसे दिल को छू लेने वाला और प्रेरणादायक बताते हुए कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती यह संबंधों और संस्कारों से भी जुड़ी होती है.

लोकसंगीत और परंपरा की खूबसूरत झलक

कंचरोड़े पदमाटी नल्लदिधना तेलुगु संस्कृति का एक लोकप्रिय पारंपरिक गीत है जो उत्सवों और सामाजिक आयोजनों में प्रायः गाया जाता है. इस गाने पर शिक्षिका और छात्रों का तालमेल न केवल मनोरंजन कर रहा है बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहा है.

शिक्षिका बनीं रोल मॉडल

तेलंगाना की यह शिक्षिका अब सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं. शिक्षा जगत में उनके इस प्रयास को बेहद सराहा जा रहा है.  जब शिक्षक बच्चों के साथ घुल-मिल जाते हैं तो शिक्षा का अनुभव कहीं अधिक प्रभावशाली बन जाता है. लोगों का कहना है कि ऐसी शिक्षिकाएं ही छात्रों को न सिर्फ पढ़ाती हैं बल्कि जीवन के रंग भी सिखाती हैं.

इंटरनेट पर मचा धूम

इस वायरल वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और शिक्षिका के प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

calender
19 September 2025, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag