score Card

ब्याह कब किए? जब Khan Sir से पूछे तेजस्वी यादव, मिला मजेदार जवाब, वीडियो वायरल

बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने गुपचुप शादी करके सबको चौंका दिया है. सोमवार को पटना में हुई उनकी रिसेप्शन पार्टी में जब तेजस्वी यादव पहुंचे और हंसते हुए पूछा, 'ब्याह कब किए?', तो खान सर ने जवाब दिया, जो इंडिया-पाकिस्तान वाला कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी दौरान कर लिए." इतना ही नहीं, उन्होंने मजाक में कहा, "आपका ही मॉडल कॉपी किए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार के मशहूर टीचर खान सर इन दिनों अपनी गुपचुप शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. सोमवार को पटना में उन्होंने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे। इसी दौरान स्टेज पर दोनों की मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

'ब्याह कब किए?' - तेजस्वी का सवाल

जब तेजस्वी यादव स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने मुस्कुराते हुए खान सर से पूछा, 'ब्याह कब किए?' इस पर खान सर ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अभी जो इंडिया-पाकिस्तान वाला कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में कर लिए. आपका ही मॉडल कॉपी किए हैं. खान सर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मॉडल तो आप ही का था – बिल्कुल चुपचाप से शादी करनी है और बाद में बताना है.' इस जवाब पर तेजस्वी यादव और वहां मौजूद सभी मेहमान ठहाके लगाकर हंसने लगे.

सिर्फ 12-13 लोग थे शादी में तेजस्वी यादव ने फिर पूछा कि शादी में कितने लोग शामिल थे? तो खान सर ने कहा कि 'बस परिवार के ही 12-13 लोग थे.' फिर मजाकिया अंदाज में बोले कि जैसे आपने की थी, वैसे ही हम भी किए. हमको लगा कहां से कॉपी करें...तो सोचे, आप ही से कर लेते हैं.'

स्टूडेंट्स के लिए भी रखी है दावत

खान सर ने रिसेप्शन पार्टी के बाद अपने स्टूडेंट्स को भी न्योता दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि 6 जून को क्लास के सभी बच्चों के लिए दावत रखी जाएगी. उन्होंने खुद पढ़ाते हुए यह जानकारी दी थी. किसी को नहीं थी खबर खान सर की शादी की किसी को खबर नहीं थी. उन्होंने पढ़ाई के दौरान खुद बताया कि उन्होंने निकाह कर लिया है। इस गुपचुप शादी ने सभी को चौंका दिया है, और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

खान सर की शादी और उनका मजेदार अंदाज एक बार फिर लोगों के दिल जीत रहा है. तेजस्वी यादव के साथ उनकी बातचीत से साफ है कि यह रिश्ता सिर्फ राजनीति और शिक्षा का नहीं, बल्कि हास्य और अपनापन का भी है.

calender
03 June 2025, 02:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag