score Card

जब एयरपोर्ट पर लड़की की कमर पर गई अधिकारी की नजर, रोकने पर हुआ बड़ा खुलासा, देखकर सभी रह गए दंग

सवाल-जवाब के बीच में साहब ने दोनों यात्रियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने को कहा। जब वे दोनों डी.एफ.एम.डी. से गुजरे तो अधिकारी के चेहरे पर मुस्कान थी और आंखों में चमक थी। साहब आगे बढ़े और बारी-बारी से दोनों यात्रियों की कमर पर हाथ रख दिया। इसके बाद एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

अधिकारी की नजरें उसकी कमर की लोच पर इस कदर टिकी थीं कि वह कुछ क्षणों के लिए सब कुछ भूलकर बस वहीं देखता रह गया। फिर इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे साहब पूरी तरह से हैरान रह गए। और, जब अधिकारी ने कमर पर हाथ फेरा, तो एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसने सभी हवाईअड्डा अधिकारियों को चौंका दिया।

रोककर पूछा गया ये सवाल 

दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का है। 5 फरवरी को सुबह 8:15 बजे मिलान से उड़ान संख्या AI-138 आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची। इस उड़ान के यात्री अब आव्रजन ब्यूरो द्वारा जांच के बाद बैगेज बेल्ट पर अपने सामान का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस विंग में तैनात एक अधिकारी की नजर सामने से आ रहे दो यात्रियों की कमर पर पड़ी। मालिक उसकी कमर की लोच को देखता रहा। जैसे ही ये दोनों सवारियां इस सज्जन के पास से गुजरीं, उसने उन दोनों को रोक लिया और सवाल पूछने लगा। जैसे ही मैंने अपनी कमर पर हाथ रखा, मुझे एक बड़ा रहस्योद्घाटन हुआ।

सिक्कों से भरा हुआ था बक्सा

दरअसल, दोनों यात्रियों ने अपने कपड़ों के नीचे कमर पर एक भारी गुप्त बेल्ट पहन रखी थी। इस बेल्ट के भार का प्रभाव दोनों यात्रियों की कमर पर दिखाई दे रहा था। जब यात्री की कमर पर बंधी बेल्ट खोली गई तो वहां मौजूद सभी अधिकारी हैरान रह गए। दरअसल, ये बक्से सिक्कों से भरे हुए थे। ये सिक्के साधारण सिक्के नहीं थे, बल्कि विशेष रूप से सोने से बनाए गए थे। इन सोने के सिक्कों का वजन लगभग दस किलोग्राम पाया गया और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग ने दोनों यात्रियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

calender
06 February 2025, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag