score Card

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला – ‘वे सच में हमें मारने आए थे!’''

मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने दावा किया है कि 8-10 गुंडों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की. मास्को से लौटते वक्त दिल्ली-नोएडा रोड पर तीन गाड़ियों से उनका पीछा किया गया, हथियारों से लैस हमलावरों ने उनकी कार पर हमला भी किया. इस हमले में अमन बैसला और हर्ष विकल का नाम सामने आ रहा है. लक्ष्य ने पूरी घटना का वीडियो भी शेयर किया और पुलिस से सवाल किया – "क्या हम राजधानी में भी सुरक्षित नहीं?"आखिर कौन थे हमलावर? क्यों हुआ हमला? पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

YouTuber Lakshya Choudhary Attacked: सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर हमला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि 8-10 गुंडों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की. ये घटना दिल्ली-नोएडा रोड पर तब हुई जब वह विदेश से लौटकर अपने घर जा रहे थे. हमले में उनके पुराने दुश्मन अमन बैसला और हर्ष विकल का नाम सामने आया है.

लक्ष्य ने इस खौफनाक पल का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी कार को तीन गाड़ियों से घेरकर पीछा किया गया. उन्होंने दिल्ली और नोएडा पुलिस से सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

मास्को से लौटते ही हमला!

लक्ष्य चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस हमले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2025 को सुबह 4:30 बजे वह मास्को से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (T-2) पर उतरे थे. उनका एक दोस्त उन्हें स्कॉर्पियो N कार से लेने आया था.

जैसे ही वे एयरपोर्ट से निकले, अमन बैसला और हर्ष विकल सहित 8-10 गुंडों ने उन पर हमला कर दिया. लक्ष्य का दावा है कि ये सभी हथियारों से लैस थे और उन्होंने उनकी कार को नुकसान पहुंचाया.

तीन गाड़ियों से पीछा, बाल-बाल बची जान

लक्ष्य ने बताया कि हमलावरों ने थार (DL8CBE9809) और इटियोस (DL10CE0932) गाड़ियों में उनका पीछा किया. उन्होंने कहा,
"वे सच में हमें मारने आए थे... उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए. मैं सौभाग्यशाली था कि मैंने समझदारी से काम लिया और किसी तरह बच निकला. लेकिन वे दिल्ली से नोएडा तक लगातार तीन गाड़ियों से मेरा पीछा करते रहे."

"क्या हम राजधानी में भी सुरक्षित नहीं?"

हमले के बाद लक्ष्य ने पुलिस और सरकार से सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस हेल्पलाइन ने उनकी कॉल रिसीव नहीं की. उन्होंने X पर लिखा,
"कोई भी किसी को भी खुली सड़क पर मार सकता है और पुलिस तक पहुंचना भी मुश्किल है. अगर मुझे कुछ हुआ, तो ये गुंडे और प्रशासन जिम्मेदार होंगे."

पुलिस ने जांच शुरू की

लक्ष्य चौधरी की शिकायत के बाद दिल्ली और नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और क्या पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होती है.

यूट्यूबर्स पर बढ़ रहा खतरा?

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps) को भी धमकियां मिली थीं. उनके खिलाफ IGL विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया था. अब लक्ष्य चौधरी पर हुए इस हमले ने सोशल मीडिया क्रिएटर्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या सोशल मीडिया पर बेबाक बोलने की कीमत जान से चुकानी पड़ेगी? पढ़ें पूरी खबर!

calender
16 February 2025, 05:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag