score Card

शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक! MIGA+MAGA के MEGA प्लान से बाजार में जबरदस्त उछाल  

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से बाजार में सकारात्मक माहौल बना, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर साफ दिखा. लगातार गिरावट से जूझ रहे शेयर बाजार ने इस मुलाकात के बाद शानदार वापसी की और मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को शानदार वापसी की और बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के सकारात्मक प्रभाव से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. बाजार में लंबे समय से जारी गिरावट पर फिलहाल ब्रेक लग गया है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में मजबूती देखने को मिली है.  

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ 76,325 पर खुला, जबकि निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 23,096 पर पहुंचा. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहा है.  

ग्लोबल बाजारों का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी  

अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंधों में मजबूती के संकेत मिलने के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला.  Dow Jones 342.87 अंकों की छलांग लगाकर 44,711.43 पर पहुंचा.  वहीं S&P 500 में 1% की मजबूती देखी गई.  एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है.  

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में तेजी के संकेत पहले ही मिल गए थे. ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद पहले ही थी. गिफ्ट निफ्टी 92 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था.हैंगसेंग इंडेक्स 509 अंकों की उछाल के साथ ट्रेंड कर रहा था. शंघाई, कोस्पी और जर्काता बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली.  

डबल ट्रेड डील: भारत-अमेरिका व्यापार में आएगी तेजी  

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर बड़ी व्यापारिक डील करने की तैयारी में है.

इस डील में अमेरिका से तेल और गैस की खरीद शामिल होगी.  

2024 में भारत-अमेरिका का कुल व्यापार 129.2 बिलियन डॉलर था.  

2030 तक इस व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

बीते दिन बाजार में दिखी थी सुस्ती  

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के साथ 76,138 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 23,031 पर रहा.  निवेशकों की नजर मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर थी, और अब जब दोनों नेताओं के बीच व्यापारिक साझेदारी को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं, तो इसका असर भारतीय बाजार पर साफ नजर आ रहा है.

क्या शेयर बाजार में जारी रहेगा यह उछाल?  

वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार ग्लोबल संकेतों और नई डील्स के भरोसे मजबूती दिखा रहा है. हालांकि, बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है और लंबी अवधि की योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए.  

calender
14 February 2025, 10:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag