भारत ने बांग्लादेश से लैंड रूट आयातों पर लगाया प्रतिबंध, व्यापार में 42% की गिरावट
भारत ने बांग्लादेश से लैंड रूट के जरिए होने वाले आयातों पर प्रतिबंध लगाकर उसे लगभग 6,600 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है. इस कदम से बांग्लादेश के बंदरगाहों पर लंबा जाम लग गया है और व्यापार ठप हो गया है. 36 ट्रक, जिनमें रेडीमेड गारमेंट्स लदे थे, सीमा पर फंसे हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.

भारत ने बांग्लादेश से आने वाली रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक आइटम्स पर लैंड रूट के जरिए आयात पर रोक लगाकर बांग्लादेश को करीब ₹6,600 करोड़ का आर्थिक झटका दिया है. इससे बांग्लादेश के बेनापोल बंदरगाह पर 36 ट्रक फंस गए हैं, जिनमें ₹5 करोड़ मूल्य का माल लदा हुआ है . भारत के इस कदम से बांग्लादेश का लगभग 42% द्विपक्षीय व्यापार प्रभावित हुआ है .
भारत का यह निर्णय बांग्लादेश के चीन के साथ बढ़ते रिश्तों के जवाब में लिया गया है . इससे भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को ₹1,000 से ₹2,000 करोड़ का लाभ होने की संभावना है . हालांकि, बांग्लादेशी व्यापारियों ने इस फैसले का विरोध किया है और आयात-निर्यात गतिविधियों की बहाली की मांग की है .
बांग्लादेशी MSME क्षेत्र पर प्रभाव
भारत ने बांग्लादेश से आने वाले माल के लिए कोलकाता और न्हावा शेवा बंदरगाहों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में मंजूरी दी है, जिससे समुद्री मार्ग से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा . इससे भारतीय MSME सेक्टर को भी रोजगार और उत्पादन में वृद्धि का अवसर मिलेगा.
भारतीय प्रतिबंध से छोटे उद्योगों को होगा नुकसान
हालांकि, बांग्लादेशी व्यापारियों का कहना है कि इस फैसले से उनके व्यापार में भारी नुकसान हो रहा है और उन्होंने भारत सरकार से आयात-निर्यात गतिविधियों की बहाली की अपील की है.